
पेड़ के पीछे छिपे दो भालुओं ने ग्रामीण पर कर दिया हमला, ग्रामीण ने ऐसे बचाई जान
कोरबा. बालको रेंज में मंगलवार की सुबह दो भालुओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण गहनियां जंगल लकड़ी लेने गया हुआ था। इसी बीच पेड़ के पीछे दो भालुओं ने मौके पाते ही ग्रामीण पर हमला कर दिया। घायल ग्रामीण का इलाज जारी है।
ग्राम गहनियां निवासी निरंजन मांझी (40) ने बताया कि वह जंगल में लकड़ी लेने गया था। इस दौरान पेड़ के पीछे दो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है। इस बीच निरंजन जान बचाने ग्रामीणों को मदद के लिए जोर-जोर से आवाज लगाने लगा। आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने भालुओं को वहां से भगाया। घटना की सूचना वनविभाग को दी गई है। इसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इलाज जारी है।
वहीं दूसरी ओर करतला व कुदमुरा रेंज में हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है। झुंड में नौ हाथी शामिल हैं। झुंड ने धंसकामुड़ा व जिल्गा में के लगभग एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचाया। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन व वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सूचना के बाद वन विभाग के द्वारा हाथियों की निगरानी कर रही है।
Published on:
10 Dec 2019 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
