
प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने छात्र-छात्राओं ने ली शपथ, कहा- आसपास के क्षेत्र को रखेंगे स्वच्छ
कोरबा. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पत्रिका की ओर से स्वर्णिम भारत अभियान की शुरुआत की गई है। पत्रिका अभियान के बी क्लीन गो ग्रीन यानी सफाई को हां, प्लास्टिक को ना के तहत कोरबा कम्प्यूटर कॉलेज में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने शहर व देश को प्लास्टिक मुक्त करने की शपथ ली। विद्यार्थियों ने शपथ लेते हुए कहा कि वे आने वाले दिनों में प्लास्टिक मुक्त भारत का निर्माण करेंगे। वहीं अपने आसपास के क्षेत्र को हमेशा साफ-सुथरा बनाए रखेंगे।
गणतंत्र दिवस की 70वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में पत्रिका की ओर से 26 जनवरी से स्वर्णिम भारत अभियान का आगाज किया जा रहा है। इसके तहत आम जन से ये आह्वान किया जा रहा है कि अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखें साथ ही प्लास्टिक का उपयोग न करें। इतना ही नहीं दूसरों को भी प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने प्रोत्साहित करें।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य राजेश अग्रवाल के साथ ही छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उन्होंने प्रत्येक छात्रों से अपील की कि प्रत्येक छात्रों का मौलिक अधिकार व कर्तव्य है कि वे अपने घरों के आसपास को स्वच्छ व सुंदर रखें। प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। छात्रों ने भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने-अपने घरों के आसपास को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने की शपथ ली।
Published on:
27 Jan 2020 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
