
PM आवास योजना में इन हितग्राहियों के नाम होंगे निरस्त, अब ऐसे मिलेगा लाभ, देखें डिटेल्स
कोरबा।Pradhanmantri Awaas Yojna : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अतर्गत विभिन्न कारणों से अपात्र 147 हितग्राहियों का नाम स्थायी प्रतीक्षा सूची से विलोपित करने हेतु अपीलीय समिति के समक्ष 20 सितंबर को रखे जाएंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में 2016-17 से 2022-23 तक 64837 हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, जिसमें से 48129 हितग्राहियों ने आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया है। उक्त स्वीकृत आवास के हितग्राहियों मे से विभिन्न कारणों से अपात्रता रखने वाले हितग्राहियों के नाम स्वीकृत सूची से निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
इसमें ऐसे हितग्राही जो स्थायी पलायन एवं हितग्राही की मृत्यु के बाद कोई नामिनी नहीं होने व विभिन्न कारणों से अपात्र होने की स्थिति में ऐसे हितग्राहियों की स्वीकृति निरस्त करते हुए उनका नाम आवास योजना अतर्गत लाभांन्वित किये जाने हेतु बने स्थायी प्रतीक्षा सूची से विलोपन हेतु ग्राम सभा प्रस्ताव एवं जनपद पंचायत से पत्र प्राप्त होने के उपरांत जिला में कलेक्टर के अनुमोदन से गठित अपीलीय समिति के समक्ष रखे जाएंगे। उक्त के संबंध में हितग्राही दावा आपत्ति 20 सितंबर को सुबह 10 बजे आवास शाखा जिला पंचायत कोरबा में उपस्थिति होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
Published on:
15 Sept 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
