17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में बड़ा हादसा! छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल…

Horrible accident in Prayagraj: प्रयागराज में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो हादसे का शिकार हो गई। बोलेरो और बस की टक्कर से 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं।

3 min read
Google source verification
प्रयागराज में बड़ा हादसा! छत्तीसगढ़ की 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल...

Bolero And Bus Accident In Prayagraj: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हो गया। बोलेरो और बस की टक्कर से 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 19 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्‍थ‍ित‍ि बन गई।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में रात ढाई बजे हुआ। कोरबा से 10 लोग सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ गए थे। इसी दौरान बोलेरो और बस में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार 10 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बस पर सवार 19 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और संगम स्नान के लिए जा रहे थे।

बता दें कि बैग से मिले आधार कार्ड से दो शवों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरीं, जमनीपाली कोरबा, छत्तीसगढ़ निवासी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस बाकी लोगों की पहचान की जा रही है।

Bolero And Bus Accident In Prayagraj: अपनी दिशा में आ रही थी बस

बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस अपनी साइड से ही जा रही थी कि सामने से तेज गति में आ रही बोलेरो सीधे टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया। पूरी बोलेरो पिचक गई। बोलेरो में सवार चालक समेत 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बस में सवार श्रद्धालु घायल रोडमल ने बताया दुर्घटना के समय बस में सवार ज्यादातर लोग सो रहे थे, अचानक भीषण टक्कर हुई। दुर्घटना के समय मैं जाग रहा था और बस के केबिन में बैठा था।

बोलेरो तेज गति में आकर सामने से भिड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़े: BIG Road Accident: 50 लोगों से भरे ट्रैक्टर और हाइवा में भीषण टक्कर, मौके पर ही 2 लोगों की मौत, 25 घायल

शव को निकालने गैस कटर का इस्तेमाल

टक्कर की आवाज इतनी तेज थी क‍ि आसपास के लोग दौड़ पड़े। पुलिस को सूचना दी गई। बोलेरो सवार लोगों के शव वाहन में बुरी तरह फंसे हुए थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए गैस कटर का (Prayagraj Accident) इस्तेमाल किया गया।

Prayagraj Accident: हादसे का सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने लिया संज्ञान

इस हादसे में किसी का हाथ टूटा तो किसी का सर फट गया है। इस घटना के बाद कोरबा इलाके में शोक की लहर छा गई है। फिलहाल परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। बताया गया कि मरने वालों में सभी पुरुष शामिल हैं। सभी की उम्र 25 से 45 साल के बीच बताई जा रही है। हादसे का सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।