17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG Road Accident: 50 लोगों से भरे ट्रैक्टर और हाइवा में भीषण टक्कर, मौके पर ही 2 लोगों की मौत, 25 घायल

BIG Road Accident: बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर और हाइवा की जोरदार में 2 लोगों की मौत हो गई। 25 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
BIG Road Accident: 50 लोगों से भरे ट्रैक्टर और हाइवा में भीषण टक्कर, मौके पर ही 2 लोगों की मौत, 25 घायल

BIG Road Accident: बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर और हाइवा की जोरदार में 2 लोगों की मौत हो गई। 25 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताते हैं कि हाइवा तेज रतार से आ रहा था। ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ी थी। कुछ लोग इस पर सवार थे। कुछ आसपास खड़े थे। हाइवा सबको ठोकर मारते हुए आगे बढ़ी। ड्राइवर ने गाड़ी भी नहीं रोकी। हाइवा लेकर फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग शुक्रवार को गिरौधपुरी दर्शनों के लिए गए थे। रविवार को लौट रहे थे। रात करीब 8.30 से 9 बजे के बीच डोटोपार गांव के पास ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा कर लोग कुछ देर के लिए नीचे उतरे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हाइवा चालक तुरंत हादसे के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया।

यह भी पढ़े: Mahasamund Road Accident: बारात से लौट रही पिकअप वाहन का टायर फटा, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायल

इधर, बुरी तरह घायल लोग पड़े थे। चीख-पुकार सुनकर आसपास खड़े लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा। इलाज के दौरान बिरजू भारद्वाज (44) और महेशिया बाई (60) ने दम तोड़ दिया। बाकी 25 घायलों का इलाज जारी है। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस घटना ने 2 बड़ी लापरवाहियां उजागर की हैं। पहला तो ये कि ट्रैफिक पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी जिले की सड़कों पर हैवी गाड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दूसरा ये कि मालवाहक गाड़ियों में प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से सवारियां बिठाई जा रहीं हैं। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हाइवा ड्राइवर के खिलाफ बीएनएस की धारा 194 के तहत अपराध दर्ज किया है। जांच जारी है।