7700 मेगावाट क्षमता वाले पांच संयंत्र लगाने का खाका तैयार, पूरा हुआ सर्वे का काम
कोरबाPublished: Nov 08, 2023 03:36:48 pm
CG News: उत्पादन कंपनी ने प्रदेश में पांच स्थानों पर पंप स्टोरेज पर आधारित संयंत्र लगाने के लिए योजना बनाई है।


7700 मेगावाट क्षमता वाले पांच संयंत्र लगाने का खाका तैयार, पूरा हुआ सर्वे का काम
कोरबा। CG News: उत्पादन कंपनी ने प्रदेश में पांच स्थानों पर पंप स्टोरेज पर आधारित संयंत्र लगाने के लिए योजना बनाई है। कुल 7700 मेगावाट क्षमता वाले इन पांच संयंत्र का खाका तैयार करने की जिम्मेदारी सेंट्रल की एजेंसी वेवकास को दी गई है। पंप स्टोरेज तकनीक पर बनने वाले संयंत्रों के लिए सबसे पहले स्थल चिंहित करना था।