15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: 20 लाख का पुल तीन साल से अधूरा, समय पर पूरा कराने ध्यान नहीं

CG News: पाली तानाखार विधानसभा में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा विकास है। पाली और पोड़ीउपरोड़ा दो ब्लॉक कोरबा जिले के सबसे अधिक दुरस्थ क्षेत्रों में आते हैं।

2 min read
Google source verification
CG News: 20 लाख का पुल तीन साल से अधूरा, समय पर पूरा कराने ध्यान नहीं

CG News: 20 लाख का पुल तीन साल से अधूरा, समय पर पूरा कराने ध्यान नहीं

कोरबा। CG News: पाली तानाखार विधानसभा में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा विकास है। पाली और पोड़ीउपरोड़ा दो ब्लॉक कोरबा जिले के सबसे अधिक दुरस्थ क्षेत्रों में आते हैं। दोनों ही ब्लॉक में विकास को लेकर हर बार लोग वोट करते हैं। पहली बार यह विधानसभा सत्ता के साथ आया। दरअसल इस विधानसभा की तासीर रही है कि यहां हमेशा विपक्ष का ही विधायक होता रहा है। पहली बार यहां सरकार और विधायक एक ही पार्टी के रहे। इसके बाद भी विकास कार्यों में जिस तरह मनमानी हुई। उससे ग्रामीणों में नाराजगी होना लाजिमी है।

यह भी पढ़ें: CG Crime: खुद को माइनिंग अफसर बताकर 10 हजार रुपए की वसूली, पुलिस ने दर्ज किया केस

जनपद पंचायत पोड़ी उपरोडा से महज 5 किमी दूर ग्राम एतमानगर के आश्रित मोहल्ला डुमरडीह पहुंच मार्ग पर स्थित गांडानाला में वर्ष 2020-21 में खनिज न्यास मद से 20 लाख स्वीकृत से पुलिया निर्माण शुरु कराया गया था। जो तीन साल बाद भी आज तक नही बन पाया है। जनपद पंचायत पोड़ी उपरोडा के अधिकारी इसे लेकर गंभीर नहीं है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में सौ से अधिक परिवार निवासरत है। यहाँ सड़क, पुल, पुलिया, बिजली,पानी की समस्या बरकरार है। इसके अलावा शिक्षा स्वास्थ्य भी एक गंभीर मुद्दा है।

यह भी पढ़ें: Diwali Festival 2023: आज से 5 दिन सिर्फ उजास का उल्लास, समृद्धि लेकर आएंगी माता लक्ष्मी

लोगों का कहना है कि पिछले चुनाव में मूलभूत सुविधाओं के नाम पर नेता सिर्फ वोट बटोरते रहे हैं लेकिन किसी ने उनकी समस्याओ का समाधान नही किया। वोटरों को जनप्रतिनिधियो से हर बार मायूसी हाथ लगी है इस बार के चुनाव में फिर वही पुराने मुद्दे पार्टियों के सामने है। डुमरडीह गाँव में लोगों ने बताया कि अधिकतर जगहों पर सड़क, पुल, पुलिया की समस्या बनी हुई है। स्थिति यह है कि सरपंच के घर तक सड़क नही बनी,पानी की समस्या भी बनी हुई है। योजनाओं का फायदा ग्रामीणों को नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: पटाखा फैक्ट्रियों में नियमों का पालन नहीं, मानक से अधिक प्रोडक्शन और भंडारण