19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई ने भालू पर साइकिल चढ़ाकर बहन को बचाया

भालू के चंगुल से बहन को बचाने के लिए भाई ने तेज रफ्तार साइकिल भालू पर चढ़ा दिया। डरकर भालू जंगल में भाग गया। भाई की सूझबूझ से बहन की जांच बच गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Dec 15, 2016

Brother, sister, offering rental rescued bears

Brother, sister, offering rental rescued bears

कोरबा. भालू के चंगुल से बहन को बचाने के लिए भाई ने तेज रफ्तार साइकिल भालू पर चढ़ा दिया। डरकर भालू जंगल में भाग गया। भाई की सूझबूझ से बहन की जांच बच गई।
घटना विकासखंड कोरबा के गांव कोरकोमा की है। गांव मेंं रहने वाली 18 साल की मनीषा बुधवार सुबह करीब नौ बजे घरेलू काम से जंगल गई हुई थी।
इस बीच एक भालू ने मनीषा पर हमला दिया। भालू के हमले से स्वयं को बचाने के लिए मनीषा चिल्लाने लगी। आसपास के लोगों से मदद मांगने लगी। इस बीच मनीषा का बड़ा भाई हेमंत कंवर जंगल में साइकिल लेकर गुजर रहा था। बहन की आवाज सुनकर भाई तेजी से मनीषा की ओर गया। उसने देखा कि बहन पर भालू ने हमला कर दिया। बहन को भालू के चंगुल से बचाने के लिए हेमंत ने तेज रफ्तार साइकिल भालू पर चढ़ा दी। साइकिल की चोट से घायल भालू मनीषा को छोड़कर जंगल में भागा। हेमंत, बहन को उठाकर घर लाया। घायल मनीषा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।