
टी- शर्ट को गैर कानूनी तरीके से पहुंचाने का आरोप
कोरबा. पाली तानाखार से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी व पार्टी सुप्रीमो हीरासिंह के चुनावी प्रचार के लिए भेजी गई टी-शर्ट को पुलिस ने जब्त कर लिया है। टी- शर्ट को गैर कानूनी तरीके से पहुंचाने का आरोप है। इधर पार्टी की ओर से पदाधिकारियों का कहना है कि जिस टी-शर्ट को पुलिस ने पकड़ा है उसका बिल छूट गया था
इसलिए जांच के दौरान प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इस मामले में पुलिस ने हीरासिंह मरकाम की बहू गोमती मरकाम को आरोपी बनाया है। गोमती के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 (ख) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (1) (अ) (ख) के तहत केस दर्ज किया है।
गोमती ने पुलिस को बताया है कि वह पार्टी के डूमरकछार कार्यालय से चुनाव सामग्री लेकर ससूर हीरासिंह का प्रचार करने जा रही थी। सामग्री टाटा सफारी गाड़ी में रखी गई थी। पुलिस ने बगदेवा बेरियर के पास जांच के दौरान शुक्रवार की सुबह चुनाव सामग्री जब्त की थी। विदित हो कि इन दिनों आचार संहिता के कारण जोरदार सर्चिंग व चेकिंग अभियान चल रहा है। ऐसे में पाटियों के प्रचार सामग्री व नगदी की जोर-शोर से जांच की जा रही है ताकि चुनाव प्रभावित न हो सके।
-टी-शर्ट का बिल छूट गया था, जांच के दौरान हमलोग बिल प्रस्तुत नहीं कर सके थे, इसलिए सामग्री जब्त कर मामला दर्ज हो गया है।
-लाल बहादुर कोर्राम, राष्ट्रीय महासचिव, गोंगपा
Updated on:
03 Nov 2018 09:45 pm
Published on:
03 Nov 2018 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
