26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना अनुमति पार्टी के प्रचार के लिए टी- शर्ट ले जाने के आरोप में गोंगपा सुप्रीमों की बहू पर मामला किया गया दर्ज

टी- शर्ट को गैर कानूनी तरीके से पहुंचाने का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Nov 03, 2018

टी- शर्ट को गैर कानूनी तरीके से पहुंचाने का आरोप

टी- शर्ट को गैर कानूनी तरीके से पहुंचाने का आरोप

कोरबा. पाली तानाखार से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी व पार्टी सुप्रीमो हीरासिंह के चुनावी प्रचार के लिए भेजी गई टी-शर्ट को पुलिस ने जब्त कर लिया है। टी- शर्ट को गैर कानूनी तरीके से पहुंचाने का आरोप है। इधर पार्टी की ओर से पदाधिकारियों का कहना है कि जिस टी-शर्ट को पुलिस ने पकड़ा है उसका बिल छूट गया था

इसलिए जांच के दौरान प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इस मामले में पुलिस ने हीरासिंह मरकाम की बहू गोमती मरकाम को आरोपी बनाया है। गोमती के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 (ख) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (1) (अ) (ख) के तहत केस दर्ज किया है।

Read more- CG Human Story : 'इलेक्ट्रॉनिक सामानों से चमक-दमक तो रहती है, लेकिन लक्ष्मी का वास घर में चाहिए तो मिट्टी के दीये जलाना जरूरी'

गोमती ने पुलिस को बताया है कि वह पार्टी के डूमरकछार कार्यालय से चुनाव सामग्री लेकर ससूर हीरासिंह का प्रचार करने जा रही थी। सामग्री टाटा सफारी गाड़ी में रखी गई थी। पुलिस ने बगदेवा बेरियर के पास जांच के दौरान शुक्रवार की सुबह चुनाव सामग्री जब्त की थी। विदित हो कि इन दिनों आचार संहिता के कारण जोरदार सर्चिंग व चेकिंग अभियान चल रहा है। ऐसे में पाटियों के प्रचार सामग्री व नगदी की जोर-शोर से जांच की जा रही है ताकि चुनाव प्रभावित न हो सके।


-टी-शर्ट का बिल छूट गया था, जांच के दौरान हमलोग बिल प्रस्तुत नहीं कर सके थे, इसलिए सामग्री जब्त कर मामला दर्ज हो गया है।
-लाल बहादुर कोर्राम, राष्ट्रीय महासचिव, गोंगपा