14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य विभाग ने जमातियों पर गलत जानकारी देने का लगाया आरोप, 16 पर केस दर्ज

- खंड चिकित्सा अधिकारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट- धारा 144 का उल्लंघन

2 min read
Google source verification
स्वास्थ्य विभाग ने जमातियों पर गलत जानकारी देने का लगाया आरोप, 16 पर केस दर्ज

स्वास्थ्य विभाग ने जमातियों पर गलत जानकारी देने का लगाया आरोप, 16 पर केस दर्ज

कोरबा. धारा 144 व महामारी एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने कटघोरा की मस्जिद में ठहरने वाले सभी 16 जमातियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जमातियों पर जानकारी छिपाने का आरोप भी प्रशासन की ओर से लगाया गया है। कटघोरा पुलिस ने थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए धारा 144 और महामारी एक्ट लागू है। इसके तहत एक साथ लोगों को किसी स्थान पर एकत्र होने से मनाही है।

खंड चिकित्सा अधिकारी की ओर से पुलिस को बताया गया है कि 23 मार्च को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कटघोरा की पुरानी बस्ती में सर्वे कर रही थी। इस बीच पुरानी बस्ती के मस्जिद में महाराष्ट्र के कामठी से आए जमातियों के एक जत्था के ठहरने की सूचना मिली। पूछताछ करने पर 12 जमातियों ने महाराष्ट्र के कामठी से नागपुर बिलासपुर के रास्ते कटघोरा की मस्जिद तक आने की जानकारी दी। सभी दूसरे प्रदेश से आए थे।

Read More: जेल तक पहुंचा कोरोना का असर, कोरबा व कटघोरा जेल से 38 बंदी किए गए रिहा, 30 दिन बाद करना होगा समर्पण

इस कारण मस्जिद में होम आइसोलेशन सेंटर में रहने की सलाह दी गई थी। 28 मार्च को स्वास्थ्य विभाग को दोबारा सूचना मिली कि पुरानी बस्ती के मस्जिद में चार और लोग आए हैं। तब स्वास्थ्य विभाग ने 26 मार्च को दोबारा सर्वे किया। मस्जिद में चार लोग पाए गए। पूछताछ करने पर जमातियों ने बताया कि ये चार लोग भी उनके साथ दो मार्च को आए थे। लेकिन धार्मिक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए बाहर चले गए थे। 28 मार्च को पुन: मजिस्द में आए हैं। इन चारों में 16 साल का वह लड़का भी शामिल है, जिसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि रायपुर की एम्स ने की है।

जमातियों पर धारा 144 का उल्लंघन कर मस्जिद में लोगों को एकत्र कर नमाज अदा कराने का आरोप है। स्वास्थ्य विभाग ने जमातियों पर सही जानकारी छिपाकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। थाने में रिपोर्ट कटघोरा के खंड चिकित्सा अधिकारी रुद्र पाल सिंह कंवर ने दर्ज कराई है।