
बहुत हो गया तेरा नखरा, आज मैं तुझे नहीं छोडूंगा कहते हुए कर दिया टांगी से हमला, फिर जो हुआ जानकर आप रह जाएंगे हैरान, पढि़ए पूरी खबर...
कोरबा. बालको में एक युवक द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक रोजीत अंसारी उर्फ गोलू खान द्वारा नाना के साथ आए दिन मारपीट करता था। इस बात की शिकायत पास में रहने वाले रोहित कुमार खरे द्वारा पुलिस में की गई थी। इस बात से रोजीत काफी नाराज था।
बालको थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रोजीत अंसारी आए दिन अपने नाना से मारपीट करता था। इससे पास में रहने वाले रोहित कुमार को देखा नहीं जा रहा था। उसने कई बार युवक को समझाइश दी थी कि नाना के साथ मारपीट नहीं किया जाए। इसके बाद भी रोजीत उर्फ गोलू खान अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहा था। इसे लेकर रोहित ने एक आवेदन बनाकर इसकी शिकायत बालको थाने में आज से करीब १५ दिन पहले की थी, तब से रोजीत काफी नाराज था।
गुरुवार को शाम करीब 5.30 बजे रोजीत उर्फ गोलू खान हाथ में टंगिया लेकर रोहित को जान से मारने पहुंच गया। गाली गलौज करते हुए बहुत हो गया तेरा नखरा, आज मैं तुझे नही छोडूंगा कहते हुए टांगी से जान से मारने की कोशिश की। इस बीच अपने को बचाने की कोशिश में रोहित के हाथ व पैर में चोटें आई है। रोहित ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
Updated on:
26 Apr 2019 02:05 pm
Published on:
26 Apr 2019 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
