19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक समोसे वाले ने खोल दिया मासूम के अपहरण का पोल, पिता से बेटी छीनकर भागने का मामला

- छह-सात लोग एक पिता से उसकी बेटी को छीनकर भाग गए थे, थाने में दर्ज हुई थी रिपोर्ट

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Dec 04, 2018

एक समोसे वाले ने खोल दिया मासूम के अपहरण का पोल, पिता से बेटी छीनकर भागने का मामला

एक समोसे वाले ने खोल दिया मासूम के अपहरण का पोल, पिता से बेटी छीनकर भागने का मामला

कोरबा. ढेलवाडीह में बच्ची के अपहरण के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। दरअसल ये मामला बच्ची के पिता द्वारा गढ़ा गया था। पिता बच्ची को उसकी पहली मां के हवाले करना चाहता था। परिवार के लोग इसके खिलाफ था। लिहाजा उसके रिश्तेदार के घर पर बच्ची को रुकवाया। चार-पांच दिन बाद मामला ठंडे बस्ते में जाने के बाद वह दिल्ली जाकर बेटी को छोडऩे के फिराक मेेंं था।

बांकीमोगरा क्षेत्र के अरदा बांधपारा निवासी विनोद कुमार लस्कर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया है। जब पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की तो पता चला की अपरहण की साजिश पिता विनोद कुमार ने ही रची है। दरअसल रतनपुर क्षेत्र में रहने वाली निर्मला बघेल की शादी जब अरदा में हुई तो विनोद कुमार उसे अपने साथ भगाकर दिल्ली ले गया। एक साल बाद निर्मला ने एक पुत्री को जन्म दिया। पुत्री के जन्म लेने के बाद विनोद निर्मला को दिल्ली में छोड़कर वापस अरदा आ गया व अपनी पुत्री को अपने साथ अरदा ले आया था।

विनोद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जब अपनी पुत्री को लेकर ढेलवाडीह गया तो वापस लौटेते समय 6-7 लोग रास्ता रोककर उसकी पुत्री को छीनकर भाग गए। जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पूरा मामला संदिग्ध निकला। विनोद कुमार ने अपनी बच्ची को पाली के दमियां में एक रिश्तेदार के घर पर रुकवाकर लौट आया और पुलिस के पास फर्जी रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

पुलिस की पूछताछ में खुद पिता टूट गया और उसने बताया कि पहली पत्नी बेटी को वापस लाने को लेकर दबाव बना रही है। इसकी जानकारी वह अपने वर्तमान पत्नी व परिवार को नहीं दे सकता। इसलिए उसने यह साजिश रची। कुछ दिन बाद जब पुलिस को बच्ची नहीं मिलती तब वह बच्ची को दिल्ली में छोड़कर आ जाता। पुलिस ने दमियां से बच्ची को बरामद कर लिया है।

Read More : रास्ता रोककर पिता से मारपीट, बेटी को किया अगवा, फिर ये हुआ...

समोसे वाले ने खोली पोल, तब पकड़ाया पिता का झूठ
बांकीमोंगरा थाने में पिता विनोद पूरी प्लानिंग के साथ पहुंचा और अपनी बेटी की अपहरण की कहानी बताई। पुलिस को उसने बताया कि पहले वह दवाई खरीदा। फिर बेटी के साथ समोसा खाने गया। वहां से वापस लौट रहा था तभी यह वारदात हुई। पुलिस ने जब दवाई दुकान संचालक से पूछा तो उसने मना कर दिया। समोसे वाले ने भी कहा कि यह शख्स नहीं आया था। पुलिस को इसी बात पर शक हुआ और उसने कड़ाई से पूछताछ की।