22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहकारी बैंक में कैश की किल्लत, सुबह से शाम तक इंतजार में बैठे रहे खाताधारक

कोरबा. किसानों के खाते में धान का बोनस और गोबर बिक्री का रुपए खाते में पहुंचते ही सहकारी बैंकों में भीड़ उमड़ने लगी है। इसी के साथ बैंक में कैश की किल्लत बनी हुई है। शुक्रवार को सहकारी बैंक में खाताधारकों की भीड़ रही, लेकिन शाखा में कैश नहीं था। शाम पांच बजे गाड़ी पहुंची, तब जाकर रात बजे तक खाताखारकों को लेन-देन कर सके।

2 min read
Google source verification
सहकारी बैंक में कैश की किल्लत, सुबह से शाम तक इंतजार में बैठे रहे खाताधारक

सहकारी बैंक में कैश की किल्लत, सुबह से शाम तक इंतजार में बैठे रहे खाताधारक

शासन ने 20 अगस्त को किसान न्याय योजना, भूमिहर किसान मजदूराें के खातों में करोड़ो रुपए का वितरण किया है। यह राशि हितग्राहि किसानों के खाते में सीधे प्रेषित किया गया है। इन किसानों खेती-किसानी की प्रक्रिया चल रही है। किसानों को राशि की जरूरत पड़ने पर बड़ी संख्या में किसान सहकारी बैंक कैश लेन-देन के लिए पहुंच रहे हैं।

इस बीच शाखओं में कैश की किल्लत होने लगी है। गुरुवार और शुक्रवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के शाखा कोरबा के खाताधारक खासे परेशान हुए। गुरुवार की दोपहर बाद शाखा में कैश खत्म हो गई, लेकिन बैंक में शुक्रवार की सुबह तक इंतजाम नहीं कर सके। खाताधारक कैश निकालने के लिए बड़ी संख्या में शाखा पहुंचे हुए थे, कैश नहीं होने की वजह से प्रबंधन ने खाताधारकों को इंतजार करने को कहा, लेकिन दोपहर तक भी कैश वाहन नहीं पहुंची थी। किसान शाखा के फर्श पर ही बैठ रहे, वहीं कर्मी मोबाइल व अन्य कार्य में व्यस्त रहे। इसे लेकर खाताधारकों में नाराजगी रही। कई खाताधारकों को मायूस होकर बेरंग ही वापस लौटा पड़ा, कई किसान गाड़ी के इंतजार में बैठे रहे। बताया जाता है कि देर शाम लगभग पांच बजे एक्सिस बैंक की गाड़ी पहुंची। तब जाकर इंतजार में बैठे किसानों को कैश वितरण किया गया। इस तरह अव्यवस्था से किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि बैंक प्रबंधन के अफसर शाखा में कैश कमी नहीं होने का हवाला दे रहे हैं।

प्रबंधन को नहीं मिल रहा एटीएम के लिए जगह

लंबे समय से शाखा के खाताधारक कैश एटीएम शुरू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन एटीएम लगाने को लेकर प्रबंधन के अफसर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। बताया जा रहा है कि शासन से कोरबा शाखा के लिए एटीएम की स्वीकृति मिल गई है, मगर स्थानीय अफसरों को एटीएम के लिए जगह नहीं मिल रही है।

शाखा में नौ समिति के 12 हजार किसानों के खाते

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के शाखा कोरबा में नौ समिति के लगभग 12 हजार से अधिक किसानों का खाता है, लेकिन पर्याप्त कैश की किल्लत की वजह से खाताधारकों की परेशानी बढ़ गई है। खाताधारकों को 60 से 70 किलोमीटर की दूरी से चक्कर काटना पड़ रहा है। बावजूद व्यवस्था के सुधार पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

शाखा में कैश की किल्लत नहीं है। बड़ी संख्या में खाताधारक एक साथ पहुंचने से शुक्रवार को थोड़ी परेशानी हुई थी। कैश वाली गाड़ी शाखा पहुुंचते ही खाताधारकों को देर शाम तक कैश वितरण किया गया।

सरिता पाठक, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित कोरबा