
शहर को सुरक्षा घेरे में लेने के लिए 472 पहरेदारों की टिकी रहेंगी नजरें, जानें कितने स्टेप में काम कर रही पुलिस
कोरबा. शहर को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस इसे सीसीटीवी से लैस करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। शहर के अलग-अलग इलाकों मेंं करीब ४७२ कैमरे लगाने की योजना है। कोतवाली क्षेत्र में ही पुलिस को १२७ कैमरों की जरूरत होगी। इसके लिए एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा अपने टीम के साथ काम कर रहे हैं।
योजना को अमल में लाने के लिए पुलिस तीन स्टेप में काम कर रही है। पहले स्टेप में शहर के मुख्य चौक चौराहों पर कैमरे लगाने की योजना है। इसके लिए पुलिस ने संबंधित स्थान को चिन्हित करने का काम पूरा कर लिया है। दूसरे स्टेप में शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित दुकानों को फोकस किया जाएगा। दुकानदारों से एक कैमरे को दुकान के बाहर की तरफ लगाने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए पुलिस ने दुकानदारों से सम्पर्क करना भी चालू किया है। तीसरे स्टेप में स्कूल और कॉलेज को कवर करने की योजना है। इसके तहत स्कूल कॉलेज में कैमरे ऐेसे स्थान पर लगाए जाने है, जहां निजी गोपनीयता का उल्लंघन न हो। इस कार्य के लिए पुलिस जिले में स्थित निजी व सार्वजनिक उपक्रमों से भी मदद लेगी। योजना को मूर्त रूप मिलती है तो इससे शहर की सुरक्षा घेरा को मजबूत करने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी।
शहर की गतिविधियों नजर रखना मकसद
मिशन सिक्योर सिटी का मकसद शहर में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखना है। पुलिस दिनभर की गतिविधियों को कैमरे में कैद करना चाहती है। ताकि अपराध की स्थिति में अपराधी तक पहुंचा जा सके।
पुलिस को जनसहयोग की जरूरत
योजना को मृर्त रूप देने पुलिस को जनसहयोग की जरूरत होगी। पुलिस सीसीटीवी कैमरा खरीदने के लिए लोगों का उत्साहवर्धन करेगी। कैमरे से होने वाली लाभ की जानकारी दी जाएगी।
सीसीटीवी से खुला था मेहता मर्डर केस
सीसीटीवी से पुलिस ने कोरबा के सबसे चर्चित मेहता मार्डर केस का खुलासा हुआ था। आरोपी का चेहरा ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल के पास एक सीसीटीवी में कैद हुआ था।
आईजी ने ली थी जानकारी
इस योजना को लेकर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गंभीर है। उन्होंने पिछले दिनों कोरबा प्रवास के दौरान एसपी जितेन्द्र मीणा से सिक्योर सिटी मिशन के संबंध में जानकारी भी ली थी।
Published on:
09 Feb 2019 10:51 am

बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
