
कोरबा से एक और विकास महतो चुनाव में, पाली से भी उइके के हमनाम को उतारने की तैयारी
कोरबा. गुरुवार को कोरबा विधानसभा से एक और विकास महतो ने नामाकंन फार्म जमा किया है, तो वहीं पाली से भी उइके के हमनाम एक अन्य प्रत्याशी को उतारने की तैयारी की गई है। भाजपा के दो-दो प्रत्याशियों के खिलाफ हमनाम प्रत्याशी उतरने से मुकाबला और भी रोचक होता नजर आ रहा है। नामाकंन फार्म जमा करने के अंतिम दिन के पहले कलेक्ट्रोरेट परिसर में अलग-अलग पार्टियों व प्रत्याशियों के बीच काफी गहमागहमी रही। इसी बीच कोरबा विधानसभा से विकास कुमार महतो ने एनसीपी से फार्म जमा किया है।
कोरबा से भाजपा से भी विकास महतो बतौर प्रत्याशी मैदान में है। हमनाम महतो ने गुरुवार को ही फार्म खरीदा था। इधर पाली तानाखार से भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके ने भी नामाकंन जमा किया है। इधर पाली से ही एक और रामदयाल उइके के नाम से प्रत्याशी को उतारने की तैयारी की जा रही है। हमनाम उइके ने गुरुवार को नामाकंन फार्म की खरीदी की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उइके के हमनाम फार्म जमा करेंगे। एक ही विधानसभा से एक ही नाम के दो-दो प्रत्याशियों के मैदान में आने से अब मुकाबला रोचक होता नजर आ रहा है। इस मामले में सांसद डॉ बंशीलाल महतो ने कहा कि कांग्रेसियों ने लोकसभा चुनाव में महासमुंद में ऐसा किया था। लेकिन जनता जानती है इन हथकंडों में नहीं आने वाली।
भाजपा ने दिखाई ताकत, हजारों की भीड़ के साथ रैली, चारों ने एक साथ जमा किया नामांकन
गुरूवार को भाजपा ने अपनी ताकत दिखाई। घंटाघर चौक से कोसाबाड़ी तिराहे तक हजारों की भीड़ के साथ चारों प्रत्याशी संगठन नेताओं के साथ पहुंचे। जहां से कलेक्ट्रोरेट में एक साथ भाजपा के चारों प्रत्याशियों ने एक साथ नामाकंन फार्म जमा किया। इससे पहले चारों विधानसभा से लोगों को वाहनों में ठूंस-ठूंस कर बुधवारी बाजार, मिनीमाता कॉलेज और घंटाघर तक सभी जमा हुए। जहां से दोपहर लगभग एक बजे सांसद डॉ बंशीलाल महतो, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, देवेन्द्र पंाडेय, पूर्व महापौर जोगेश लंाबा समेत अन्य नेताओंं के साथ वाहन में प्रत्याशी विकास महतो, ननकीराम कंवर, लखनलाल देवांगन, रामदयाल उइके के साथ रवाना हुए। बड़े नेताओं ने एक साथ आकर पार्टी में एकजुटता का संदेश भी दिया।
11 लोगों ने खरीदा नामांकन फार्म
कोरबा से विकास कुमार महतो, रामचरण पटेल, शेरे हक, रामलाल सूर्यवंशी, संदीप मसीह, कटघोरा से मंगल सिंह कंवर, दिलीप सिंह कंवर, रविकुमार मरार, रामपुर विधानसभा से शकुंतला कंवर, बालमुकुंद राठिया व पाली तानाखार से रामदयाल उइके ने फार्म खरीदा है।
Published on:
01 Nov 2018 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
