14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Bear Attack: तेंदूपत्ता संग्रहण करने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, घायल

CG Bear Attack: कोरबा जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। घटना में ग्रामीण घायल हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

CG Bear Attack: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। घटना में ग्रामीण घायल हो गया। ग्रामीण के पैर पर गंभीर चोटें आई है। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

यह भी पढ़ें: खेत गए दो ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

CG Bear Attack: ग्रामीण पर भालू ने किया हमला

बताया जा रहा है कि वनमंडल कोरबा में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हो गया है। कुदमुरा रेंज के कुदमुरा निवासी जगदेव राठिया पिता दीनबंधु राठिया तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए जंगल की ओर गया था। तेंदूपत्ता एकत्र कर रहा था। इस बीच एक पेड़ के पीछे भालू छिपा हुआ था। भालू ने ग्रामीण को अकेला देखकर उसपर हमला कर दिया। जगदेव ने बीच-बचाव का प्रयास किया और बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

जगदेव की आवाज सुनकर गांव के लोग जंगल की ओर पहुंचे। भालू को वहां से भगाया। भालू के हमले में जगदेव के पैर पर गंभीर चोटें आई। उसका पैर लहूलुहान हो गया। ग्रामीणाें ने एंबुलेंस को कॉल किया। एंबुलेंस से जगदेव को नजदीकी अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदमुरा लेकर पहुंचे। ग्रामीण का इलाज जारी है।