28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Transportation: ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत! पत्रिका की खबर के बाद पहुंच रही यात्री बस

Public Transportation: पत्रिका ने इस लापरवाही को 19 मार्च को प्रमुखता से उठाया। खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और बस संचालक से बातचीत कर गारपा तक बस सेवा शुरू करवाई।

2 min read
Google source verification
Public Transportation: ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत! पत्रिका की खबर के बाद पहुंच रही यात्री बस

Public Transportation: अबूझमाड़ क्षेत्र के गारपा गांव के लोगों को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद यात्री बस सेवा की सुविधा मिल गई है। पहले सड़क चौड़ीकरण के बाद बस सेवा शुरू करने की घोषणा तो हुई थी, लेकिन बस गारपा तक न जाकर केवल सोनपुर तक ही चल रही थी। इससे ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी।

Public Transportation: खबर छपने के बाद हरकत में आया प्रशासन

पत्रिका ने इस लापरवाही को 19 मार्च को प्रमुखता से उठाया। खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और बस संचालक से बातचीत कर गारपा तक बस सेवा शुरू करवाई। अब यह बस जिला मुख्यालय से दोपहर 4 बजे रवाना होकर कुंदला, कोहकामेटा, सोनपुर, मसपुर और होरादी होते हुए शाम 7 बजे गारपा पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें: पत्रिका जागो जनमत मुहिम में जुड़े खिलाड़ी और अधिकारी, मतदान करने की ली शपथ और दूसरों को भी किया प्रेरित

ग्रामीणों ने जताया पत्रिका और प्रशासन का आभार

Public Transportation: बस रात में वहीं रुकती है और अगली सुबह वापस जिला मुख्यालय के लिए रवाना होती है। इस नई व्यवस्था से अब ग्रामीणों को जिला मुख्यालय समेत आसपास के गांवों तक आने-जाने में काफी सुविधा हो रही है। पहले जिस सेवा का केवल दिखावा हुआ था, वह अब वास्तव में धरातल पर नजर आ रही है। ग्रामीणों ने पत्रिका और प्रशासन का आभार जताया है कि उनकी आवाज़ को सुना गया।

अब बस जिला मुख्यालय से दोपहर 4 बजे रवाना होकर

कुंदला -कोहकामेटा - सोनपुर - मसपुर - होरादी होते हुए

शाम 7 बजे गारपा पहुँचती है। रात को वहीं हल्टिंग (रात्री विश्राम) के बाद,सुबह वापस जिला मुख्यालय के लिए बस रवाना होती है।

ग्रामीणों को लाभ

अब ग्रामीण आसानी से बस में बैठकर जिला मुख्यालय व अन्य गांवों तक आ-जा पा रहे हैं। बस सेवा से उन्हें आवागमन में बहुत सुविधा हो रही है।