
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आधी रात घर से निकले एक छात्र की लाश हुंकरा के पहाड़ी पर अधजली मिली है। शरीर पर जगह-जगह जलने के निशान हैं। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस घटना को आत्मदाह से जोड़कर देख रही है लेकिन पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अभी शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।
CG Crime News: किसी निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। कटघोरा के वार्ड क्रमांक-एक में मुकुटधर पांडे कॉलेज के पास रहने वाले कृष्ण गोपाल भारद्वाज का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक भारद्वाज शनिवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे घर से गेयर वाली साइकिल लेकर निकला था।
CG Crime News: काफी देर तक युवक घर नहीं लौटा, तब परिवार ने उसकी खोजबीन की। मगर युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इस बीच रविवार सुबह हुंकरा की पहाड़ी पर गांव के लोगों ने एक युवक की अधजली हुई लाश देखी। उन्होंने घटना की सूचना गांव वालों को दिया। पुलिस को अवगत कराया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कटघोरा से पुलिस की एक टीम मौके पर रवाना हुई। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। आसपास जलने के निशान मिले। घटना स्थल पर एक अधजला बोतल भी पड़ा था। युवक के शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान थे। मौके पर उपस्थित पुलिस की टीम ने घटना से विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जांच में मदद के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे। डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया।
काफी देर तक पुलिस की टीम ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। इसके आधार पर पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर घटना को आत्मदाह से जोड़कर देखा। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर जो साक्ष्य मिले हैं उससे लगता है कि युवक ने खुद के उपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह किया होगा। हालांकि पुलिस यह भी कह रही है कि निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जरूरत होगी।
Updated on:
04 Nov 2024 11:02 am
Published on:
04 Nov 2024 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
