20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : पांच रुपए की होगी चुनावी चाय, 20 रुपए तक की माला पहन सकेंगे नेताजी

CG Election 2023 : चुनावों के दौरान प्रत्याशी पांच रुपए की चाय पिला सकेंगे तो 12 रुपए का समोसा खिला सकते हैं

2 min read
Google source verification
neta_ji.jpg

,,

कोरबा. विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनावी खर्च की सीमा तय कर दी गई है। इस बार प्रत्याशियों के खर्चे में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। वर्ष 2018 में जहां चुनावी खर्च सीमा 28 लाख रुपए थी, इस बार बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दिया है। इसी के साथ 135 आइटम्स की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। चुनावों के दौरान प्रत्याशी पांच रुपए की चाय पिला सकेंगे तो 12 रुपए का समोसा खिला सकते हैं। इसके अलावा नेताजी 20 रुपए तक की ही माला पहन सकेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के लिए सुबह-शाम करवाए जाने वाले लंच-डिनर, सभा-रैलियों में पहनाए जाने वाले साफे, नाश्ते में दिए जाने वाले लड्डू, नमकीन समेत अन्य चीजों की कीमतों में इजाफा किया है। लंच की रेट 50 रुपए प्रति थाली और डिनर की रेट 60 रुपए प्रति थाली लगाई है।


वाहनों से चुनाव प्रचार पड़ेगा महंगा
इस बार लग्जरी कार और बड़ी एसयूवी में बैठकर चुनाव प्रचार करना भी प्रत्याशियों को महंगा पड़ेगा। वहीं, बैटरी रिक्शा पर फ्लैक्स-बैनर लगाकर उस पर लाउड स्पीकर के जरिए चुनाव प्रचार करवाने का खर्चा भी बढ़ा दिया है। आयोग ने वाहनों का प्रतिदिन का रेंट (किराया) 15 फीसदी तक का बढ़ाया है। हालांकि डीजल और पेट्रोल के दाम अधिक होने की वजह से खर्चों में सामंजस्य बनाना प्रत्याशियों के लिए चुनौती होगी।


मार्केट में रेट अधिक, सस्ते दर पर खोज रहे सामग्री
निर्वाचन विभाग द्वारा जो रेट तय किए गए है उसके मुताबिक भी सामग्री मिलना मुश्किल है। दरअसल एक माला की कीमत 30 रूपए है। अब 20 रूपए में माला मिलना मुश्किल है। लंच व डीनर के प्लेट कहीं भी 150 रूपए से कम नहीं है। जबकि 90 रूपए तक का ही खाना खिलाना है। एक समोसे की दर 12 रुपए तय की गई है जबकि मार्केट में 15 रुपए तक समोसा मिलता है।