scriptCG Election 2025: मशीनों मेें तकनीकी गड़बड़ी से कई केंद्रों में लेट, समय से शुरू नहीं हुआ मतदान.. | CG Election 2025: Delay in many centers due to technical glitches | Patrika News
कोरबा

CG Election 2025: मशीनों मेें तकनीकी गड़बड़ी से कई केंद्रों में लेट, समय से शुरू नहीं हुआ मतदान..

CG Election 2025: कोरबा जिले के नगरीय निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई। इससे मतदान शुरू करने में देरी हुई।

कोरबाFeb 12, 2025 / 11:15 am

Shradha Jaiswal

CG Election 2025: सुबह 9 बजे से शुरू होगी सभी 6 नगरीय निकायों की मतगणना, देखते है किसकी होती है जीत..
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के नगरीय निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई। मतदान दल ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रक्रिया शुरू की लेकिन कई केंद्रों पर शुरुआत में ही मशीन में एरर कोड आने लगा। इससे मतदान शुरू करने में देरी हुई।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: निकाय चुनाव को लेकर बुजुर्गों में दिखा भारी उत्साह, देखें तस्वीरें

CG Election 2025: समय से शुरू नहीं हुआ मतदान

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित एसईसीएल के मानिकपुर पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आने से 8 के बजाय सुबह 8.30 बजे शुरू हुआ। इससे लोगों को परेशानी हुई। लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
ईवीएम मशीनों की निगरानी करने वाले अधिकारी के पहुंचने पर तकनीकी गड़बड़ी को दूर किया गया तब मतदान शुरू हुआ। मानिकपुर के अलावा कोरबा शहर के लगभग आधा दर्जन केंद्रों पर ईवीएम मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिली। इससे मतदान समय पर शुरू नहीं हुआ।

Hindi News / Korba / CG Election 2025: मशीनों मेें तकनीकी गड़बड़ी से कई केंद्रों में लेट, समय से शुरू नहीं हुआ मतदान..

ट्रेंडिंग वीडियो