
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के नगरीय निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई। मतदान दल ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रक्रिया शुरू की लेकिन कई केंद्रों पर शुरुआत में ही मशीन में एरर कोड आने लगा। इससे मतदान शुरू करने में देरी हुई।
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित एसईसीएल के मानिकपुर पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आने से 8 के बजाय सुबह 8.30 बजे शुरू हुआ। इससे लोगों को परेशानी हुई। लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।
ईवीएम मशीनों की निगरानी करने वाले अधिकारी के पहुंचने पर तकनीकी गड़बड़ी को दूर किया गया तब मतदान शुरू हुआ। मानिकपुर के अलावा कोरबा शहर के लगभग आधा दर्जन केंद्रों पर ईवीएम मशीनों में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिली। इससे मतदान समय पर शुरू नहीं हुआ।
Updated on:
12 Feb 2025 11:15 am
Published on:
12 Feb 2025 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
