
CG Elephant Terror: रायगढ़ में हाथियों का उत्पात! 20 किसानों की फसल चौपट(photo-patrika)
CG Elephant News: वनमंडल कटघोरा में हाथियों के बढ़ते उत्पात से किसानों के सब्र का बांध फूट रहा है। लगातार हो रहे नुकसान से किसान परेशान हैं और वन विभाग से नाराज हैं। किसानों ने अपनी नाराजगी को लेकर बुधवार को चोटिया चौक पर धरना प्रदर्शन किया। इसमें शामिल होने के लिए हाथी प्रभावित क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।
किसानों ने बारी-बारी से हाथियों से हो रहे नुकसान को लेकर अपनी बातें एक-दूसरे के सामने रखा। वन विभाग और जिला प्रशासन पर हाथियों का उत्पात रोकने में नाकाम होने का आरोप लगाया। (CG Elephant News) किसानों ने कहा कि वनमंडल कटघोरा अंतर्गत केंदई, एतमानगर, पसान, जटगा क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ रहा है।
क्षेत्र में सालों भर हाथियों की मौजूदगी से इसकी बड़ी कीमत किसानों को चुकानी पड़ रही है। हाथियों का झुंड उनकी फसल को पैरों से रौंद रहा है। कई बार ग्रामीणों से आमना-सामना होने पर झुंड ग्रामीणों को पटककर मार देता है। अभी तक झुंड इस क्षेत्र में कई लोगों को मार चुका है।
हाल के दिनों में कई मवेशियों को भी हाथियों ने मारा है। क्षेत्र में हाथियों के बढ़ते उत्पात से गांव के लोग परेशान हैं और जिला प्रशासन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा है। (CG Elephant News) किसानों ने कहा कि हाथियों का झुंड जितना उनकी फसल को नुकसान पहुंचा रहा है उसके अनुसार से वन विभाग या जिला प्रशासन उन्हें मुआवजा नहीं दे रहा है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
CG Elephant News: प्रदर्शन के दौरान किसानों ने आठ सूत्रीय मांगों को भी जिला प्रशासन के समक्ष रखा। इसमें हाथी विचरण क्षेत्र में सोलर फेंसिंग तार लगाने के साथ-साथ नुकसान की भरपाई राशि बढ़ाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रशासन की ओर से क्षेत्र के तहसीलदार ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए पहुंचे थे।
तहसीलदार को भी ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुनाया। तहसीलदार ने किसानों से 15 दिन का समय मांगते हुए कहा कि इस अवधि में हाथियों से किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।
Updated on:
19 Sept 2024 03:41 pm
Published on:
19 Sept 2024 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
