7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Murder Case: खतरनाक प्रेमी, पहले प्रेमिका का गमछे से गला घोंटा, फिर पेट्रोल डाल कर जला दी लाश

CG Murder Case: महिला उस पर साथ रहने के लिए दबाव बनाती थी। इससे परेशान होकर उसने रामकुमारी की हत्या करने की योजना बनाई।

2 min read
Google source verification
CG Murder Case

CG Murder Case: कुसमुंडा थानांतर्गत सोनदरहा नाला के पास 9 जून को एक अज्ञात महिला की लाश अधजली अवस्था में मिली थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही थी। गुरुवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया।

पुलिस ने बताया कि तीन दिन पूर्व एक अज्ञात महिला की अधजली लाश मिली थी। इसकी शिनात राम कश्यप एवं दशरथ कश्यप ने अपनी बहन रामकुमारी कश्यप पति स्व. रामगोपाल कश्यप 37 ग्राम सेमरा थाना नवागढ़ जिला-जांजगीर-चांपा के रूप में की। शिनात पश्चात चिकित्सक द्वारा शार्ट रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या करना बताया गया।

यह भी पढ़ें: CG Double Murder: आधा दर्जन युवकों ने मिलकर सगे भाइयों को कुल्हाड़ी से काटा, जमीन को लेकर हुआ था विवाद…दहशत

पुलिस ने धारा 302 हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का तीन-चार वर्षों से बोकरामुड़ा निवासी मनबोध भारद्वाज के साथ प्रेम संबंध था। मनबोध अपना घर छोड़कर रामकुमारी के साथ उसके घर पर रहता था। 8 जून को वह रामकुमारी को लेकर कटघोरा की तरफ आया था। पुलिस ने मनबोध को मड़वा से गिरतार किया। उससे पूछताछ की गई। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने महिला की हत्या करना स्वीकार किया।

मनबोध ने बताया कि उसका रामकुमारी से प्रेम संबंध था। मनबोध की पत्नी की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हो चुकी है। उसके बच्चे भी हैं। वह रामकुमारी के साथ ही रहता था। महिला उस पर साथ रहने के लिए दबाव बनाती थी। इससे परेशान होकर उसने रामकुमारी की हत्या करने की योजना बनाई। वह अपनी मोटर सायकल प्लेटिना क्र. सीजी 11 एजी 4175 पर रामकुमारी को बैठाकर कटघोरा तरफ लेकर जा रहा था। सर्वमंगला शराब भट्ठी से शराब लेकर सोनदरहा नाला के पास शराब पी।

यह भी पढ़ें: CG Murder Case: घरेलू विवाद में बेटे ने सौतेली मां के साथ मिलकर पिता की कर दी हत्या, 2 गिरफ्तार

इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। मनबोध ने आवेश में आकर गमछा से उसका गला दबा दिया, इससे उसकी मौत हो गई। अपने मोटर सायकल से पेट्रोल निकालकर शव को जला दिया। मृतका के शरीर से सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल लेकर चला गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से घटना में प्रयुक्त वाहन,, गमछा, जेवरात एवं मोबाईल को जब्त कर लिया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

कोरबा

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग