26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: SECL की मानिकपुर में खत्म हो रहा कोयले का भंडार, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

CG News: एसईसीएल की कोरबा एरिया में स्थित यह एकमात्र ओपनकास्ट खदान है जो नगर निगम क्षेत्र में स्थित है। रेलवे स्टेशन से यह क्षेत्र लगा हुआ है और

2 min read
Google source verification
CG News, CG Coal Mines

दो कोल ब्लॉक को लेने 8 कंपनियों ने दिखाई रुचि ( प्रतिकात्मक फोटो Patrika )

CG News: खनन से कोयले का भंडार धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। एसईसीएल की मानिकपुर कोयला में ताजा रिपोर्ट के अनुसार 46.12 मिलियन टन कोयला मौजूद है। इस भंडार को कंपनी मौजूदा पर्यावरणीय स्वीकृति के आधार पर खोदती है तो इसे आठ साल में यहां कोयले का भंडार खत्म हो जाएगा। एसईसीएल की कोरबा एरिया में स्थित यह एकमात्र ओपनकास्ट खदान है जो नगर निगम क्षेत्र में स्थित है। रेलवे स्टेशन से यह क्षेत्र लगा हुआ है और कोरबा-चांपा रेल लाइन भी इस खदान के बीच से होकर गुजरती है।

CG News: खत्म हो रहा कोयले का भंडार

इस खदान में धीरे-धीरे कोयले का भंडार खत्म हो रहा है। केंद्र सरकार से मिली अनुमति के अनुसार यहां से कोयला कंपनी सालाना 5.2 मिलियन टन (52 लाख टन) कोयला बाहर निकाल रही है। यदि इसी आधार पर इस खदान से कोयला खनन होता रहा तो आने वाले 8-9 वर्षों में यहां कोयले का भंडार खत्म हो जाएगा। इसकी जानकारी एसईसीएल की ओर से हाल ही में कोयला मंत्रालय को दी गई है। इस रिपोर्ट में कोरबा जिले में स्थित अन्य कोयला खदानों की स्थिति के संबंध में भी बताया गया है।

यह भी पढ़ें: CG News: लक्ष्य से 39 मिलियन टन कम हुआ कोयला उत्पादन, खनन में पिछड़ी एसईसीएल

गौरतलब है कि मानिकपुर कोयला खदान का विस्तार भी कंपनी करने जा रही है। कंपनी की योजना इसके लिए ग्राम भिलाईखुर्द गांव को यहां से हटाने की है। वर्तमान में जिस स्थान पर खनन चल रहा है उसके करीब यह गांव स्थित है। कंपनी की ओर से कोशिश की जा रही है कि समय रहते ग्रामीणों को समझा-बुझाकर यहां से विस्थापित किया जाए ताकि लक्ष्य के अनुसार कोयला खनन को पूरा किया जा सके।

सीएमपीडीआई खदान के आसपास कर रहा सर्वे

मानिकपुर में मौजूद 46.12 मिलियन टन कोयले का भंडार पूर्व में किए गए सर्वे पर आधारित है। यह सर्वे कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी सीएमपीडीआईएल ने किया है। इस खदान के आसपास और कितना भंडार मौजूद है इस संबंध में सीएमपीडीआई जानकारी जुटा रही है। आसपास लगे गांव गोढ़ी सहित अन्य गांवों में सीएमपीडीआई की मशीनें सर्वे कर रही है। उरगा बायपास रोड पर भी यह सर्वे का काम चल रहा है। गांव दादर से सटे ढेलवाडीह में सीएमपीडीआई ने सर्वे किया है। लेकिन अभी तक इन क्षेत्रों में कोयले का कितना भंडार मिला है इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अगर इस क्षेत्र में कोयले का और भंडार मिलता है तो इससे खदान को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

6 मिलियन टन खनन की अनुमति का इंतजार

आने वाले दिनों में मानिकपुर खदान से भी कोयला खनन बढ़ाने की कार्ययोजना बनाई गई है। इस खदान से सालाना उत्पादन 5.25 मिलियन टन से बढ़ाकर 6 मिलियन टन किया जाना है। इससे संबंधित फाइल को एसईसीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने मंजूरी दे दी है और यह फाइल कोल इंडिया मुयालय के जरिए कोयला मंत्रालय तक भेजी गई है। जैसे ही केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से अनुमति मिलेगी यहां से कोयला खनन भी बढ़ाया जाएगा। विस्तार की योजना आगे बढ़ती है तो मौजूदा भंडार को बाहर निकालने में कंपनी को 7 से 8 वर्ष का ही समय लगेगा। गौरतलब है कि मानिकपुर कोयला खदान आउटसोर्सिंग पर चल रहा है। गिनती के नियमित कर्मचारी यहां कार्यरत हैं।