28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: लखन लाल देवांगन का मंत्री पद तो जाएगा… साजिश रचने का ऑडियो वायरल, मचा घमासान

CG Politics: मंत्री लखन लाल देवांगन के खिलाफ साजिश रचने का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें यह कहा जा रहा है कि लखन देवांगन का मंत्री पद तो जाएगा.. इस खुलासे से खलबली मच गई है..

2 min read
Google source verification
CG Politics, Minister Lakhan Lal dewangan

CG Politics: नगर निगम कोरबा में सभापति पद के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल की हार के बाद नेताओं के बीच चल रहा टकराव बढ़ गया है। उनके बीच दूरियां इतनी बढ़ गई है कि अब एक-दूसरे को निपटाने तक पहुंच चुका है। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी की हार की जांच करने के लिए पार्टी की ओर से गठित जांच दल कोरबा पहुंचने वाला है इसके पहले ही रविवार को एक ऑडियो वायरल हो गया। इसमें हितानंद के करीबी व समर्थक बद्री अग्रवाल को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि मंत्री जी आज हैं कल नहीं रहेंगे… लेकिन अरूण साव तो रहबे करेंगे।

CG Politics: भाजपा में मचा घमासान

करीब 21 मिनट के इस ऑडियो के सामने आने के बाद भाजपा की जिला इकाई में घमासान मचा हुआ है। हालांकि पत्रिका इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन अब इस वायरल ऑडियो की जांच का मामला थाना तक पहुंच गया है। सोमवार को हितानंद अग्रवाल ने इस ऑडियो को साजिश बताया। कहा कि एक वायरल ऑडियो क्लिप के जरिए उनकी छवि को धूमिल करने की सुपारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: CG Politics: मंत्री देवांगन के वायरल वीडियो पर विपक्ष हमलावर, मंत्री बोले- सियासी चाल है

इस ऑडियो क्लिप को हितानंद ने सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा बताया और कहा कि 57 सेकेंड से 1.3 मिनट तक के बीच में 6 सेकेंड की रिकार्डिंग को जान-बूझकर काटकर वायरल किया जा रहा है। इससे गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने ऑडियो जारी करने वाले को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि बातचीत की पूरी ऑडियो जारी की जानी चाहिए।

बालकोनगर थाना में शिकायत दर्ज

इस मसले को लेकर बालकोनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही इस ऑडियो को अपने यू-ट्यूब चैनल में प्रसारित करने वाले एक यू-ट्यूबर्स को भी कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है। इधर राजनीतिक गलियारों में इस ऑडियो के टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं। निगम सभापति चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल की हार के कारणों की जांच करने के लिए पार्टी की ओर से गठित जांच टीम इसी हते कोरबा पहुंचने वाली है। इसके ठीक पहले यह ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में बद्री अग्रवाल के साथ-साथ कुछ स्थानों पर हितानंद अग्रवाल की भी आवाज है।

भाजपा के पार्षद देर रात पहुंचे सिविल लाइन

इधर, ऑडियो वायरल होने के बाद रविवार की रात भाजपा के कई पार्षद सिविल लाइन थाना पहुंचे। उन्होंने हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया। भाजपा पार्षद चंद्रलोक सिंह ने कहा कि प्रदेश के दुलरूवा और सीधे-साधे मंत्री लखनलाल देवांगन और प्रदेश मंत्री विकास महतो पर बेबुनियाद आरोप लगाकर फंसाने की साजिश रची जा रही है। इसके लिए कुछ बिकाऊ पार्षदों का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने से पुलिस से इस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी के बीच सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। पार्टी के अंदर चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आने लगा है। कोरबा में सभापति चुनाव के दौरान पार्टी नेताओं के बीच हुआ टकराव अभी थमा भी नहीं है कि एक वायरल ऑडियो ने पार्टी की परेशानी और बढ़ा दी है। इस ऑडियो के सामने आने के बाद नेताओं के बीच खटास और बढ़ गया है। मामला थाना तक पहुंच गया है।