
CG News: जिले में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से कहा गया कि दस्तावेज की कमी के कारण जाति प्रमाण पत्र से वंचित विद्यार्थियों के लिए सितंबर में पंचायतों में शिविर का आयोजन कर जाति प्रमाण पत्र बनाया जाए। इसके लिए पंचायत स्तर पर शिविर से जरुरी सभी दस्तावेज एकत्र किया जाए।
बैठक में सचिवों के माध्यम से गांव में जाति प्रमाण पत्र से वंचित पात्र लोगों की सूची तैयार कराने की बात कही। जिससे शिविर के माध्यम से उन्हें लाभांवित किया जा सके। शिविर के सम्बन्ध में पंचायतो में मुनादी सहित व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्णय लिया गया। शिविर में अपात्र व्यक्तियों का चिन्हांकन एवं रिकार्ड से वंचित पात्र लोगों का ही जाति प्रमाण पत्र बन पर जोर दिया गया।
शासकीय राशि का गबन करने वाले सरपंच सचिवों से वसूली कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रशासन ने एसडीएम और जनपद सीईओ को वसूली में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता करने वालो के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई।
बैठक में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षक, स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए आवास, छात्रावासों तक पहुंचने के लिए पहुंच मार्ग निर्माण, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में साइकिल स्टैंड का निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। संजय नगर रेलवे क्रॉसिंग में अंडर पास निर्माण कार्य में पीडब्ल्यूडी को जल्द से जल्द संपत्ति मूल्यांकन पूर्ण करने कहा गया।
Updated on:
16 Aug 2024 07:28 am
Published on:
15 Aug 2024 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
