
वित्तीय वर्ष गुजरने में सिर्फ तीन महीने ही शेष
कोरबा. एक दिन में एसईसीएल ने छह लाख दो हजार टन कोयला खनन कर रिकार्ड बनाया है। कंपनी ने इसी दिन पांच लाख 33 हजार टन कोयले का डिस्पैच भी किया है।
इसकी जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है। कंपनी को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में कोरबा जिले में स्थित तीनों मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, दीपका और कुसमुंडा की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। कंपनी की ओर बताया गया है कि 23 दिसंबर को अलग अलग कोयला खदानों से छह लाख 02 हजार टन खनन किया गया है, जो एक दिन में इस वर्ष का सर्वाधिक उत्पादन है। इसी दिन कंपनी ने पांच लाख 33 लाख टन कोयले का डिस्पैच रेल और सड़क मार्ग के रास्ते अलग अलग कंपनियों को की है। यह डिस्पैच इस वर्ष का सर्वाधिक दैनिक डिस्पैच है।
एक दिन में सर्वाधिक खनन के लक्ष्य तक कंपनी को पहुंचाने में मेगा प्रोजेक्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गेवरा (1.75 लाख टन) दीपका (1.35 लाख टन ) कुसमुंडा (1.50 लाख टन ) सोहागपुर एरिया (17.5 हज़ार टन ) ने अपना सर्वाधिक दैनिक उत्पादन एक में दिन दर्ज कराया है। जबकि डिस्पैच में जोहिला (9.5 हज़ार टन) तथा सोहागपुर (17.5 हज़ार टन) ने इस वित्तीय वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।
इस उपलब्धि पर सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा ने कोयला कामगारों की तारीफ की है। कोयला उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो इसके लिए सीएमडी लगातार प्रयास कर रहे हैं। हाल हीं में महाप्रबंधकों की समन्वय बैठक के दौरान डॉ. मिश्रा ने प्रत्येक सोमवार को इनोवेशन डे मनाने का आह्वान किया था।
Published on:
25 Dec 2022 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
