22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे चरण में रामपुर से ननकी राम कंवर आगे, श्याम लाल पीछे

- तीन विधानसभा में भाजपा की स्थिति फिलहाल पतली

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Dec 11, 2018

दूसरे चरण में रामपुर से ननकी राम कंवर आगे, श्याम लाल पीछे

दूसरे चरण में रामपुर से ननकी राम कंवर आगे, श्याम लाल पीछे

कोरबा। जिले में काउंटिंग का दौर जारी है। पहले राउंड के बाद अब दूसरे राउंड के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। यदि बात करें जिले के रामपुर विधानसभा की तो दूसरे राउंड में भी भाजपा के ननकी राम कंवर अपनी बढ़त बनाए हुए थे। जबकि कांग्रेस के श्याम लाल कंवर पीछे चल रहे थे। जिले में फिलहाल यह इकलौती विधानसभा सीट है जहां से भाजपा आगे निकलती दिख रही है। वरना तीन विधानसभा में भाजपा की स्थिति फिलहाल पतली दिखाई दे रही है। दूसरे राउंड के जो नतीजे सामने आए हैं उसके अनुसार भाजपा के ननकी राम कंवर 1855 वोट से आगे थे। अब तक प्राप्त वोट की बात की जाए तो ननकी राम कंवर को 5379 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के श्याम लाल कंवर 3524 वोट मिले थे। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता फिलहाल इस विधानसभा की सीट पर उत्साहित दिख रहे हैं। ढोल नगाड़े का आलम बना हुआ था।