23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कांग्रेसी नेताओं को बताया नक्सली

छत्तीसगढ़ के रामपुर से विधायक ननकीराम कंवर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, कांग्रेसी नेताओं की तुलना नक्सलियों से कर दी

less than 1 minute read
Google source verification

कोरबा

image

Deepak Sahu

Aug 09, 2019

कोरबा:छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और कोरबा जिले के रामपुर से विधायक ननकी राम कंवर का कांग्रेस को लेकर विवादित बायान सामने आया है। जिसमे उन्होंने कांग्रेस के नेताओं की तुलना नक्सलवादियों से कर दी।विधायक के बिगड़े बोल यहीं नहीं रुके और उन्होंने झीरमघाटी में हुए कांग्रेसी नेताओं के नरसंहार के पीछे भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं का ही हाथ बता दिया। विधायक के कांग्रेस पर किये इस तीखे हमले के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है।

विधायक कंवर ने आईपीएस मुकेश गुप्ता को लेकर भी कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर आईपीएस मुकेश गुप्ता को लेकर धीमी कार्रवाई पर कंवर ने सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि मुकेश गुप्ता के जैसे भ्रष्ट अधिकारीयों की वजह से ही प्रदेश में भाजपा की बड़ी हार हुई थी। इसके पहले भी वे मुकेश गुप्ता को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पात्र लिख चुके हैं ।

बतादें की भाजपा नेता ननकीराम कंवर अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते है।कुछ दिनों पहले ही कर्ज माफ़ी पर अपने बयान को लेकर कंवर काफी सुर्खिया बटोर चुकेहै। जिसके बाद कंवर भाजपा के काई नेताओं के निशाने पर भी आ गए थे।इस बयांन में उन्होंने कांग्रेस की कर्ज माफ़ी योजना की तारीफ की थी। जिसमे उन्होंने कहा था कि इस योजना से तो मेरा भी कर्जा माफ़ हुआ हैं।