कोरबा. मंगलवार को कोटवारों ने स्वच्छता अभियान के तहत तहसील परिसर की साफ-सफाई की। फलदार व छायादार पौधों की क्यारी बनाई गई। इस दौरान कोटवार फावड़ा, कुदारी, झाडू़ सहित अन्य सफाई के सामान लेकर पहुंचे थे। वहीं वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पार्किंग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।