
Coal India: छत्तीसगढ़ के कोरबा कोयला कामगारों के बोनस पर चर्चा के लिए कोल इंडिया प्रबंधन ने आज दिल्ली में मानकीकरण समिति की बैठक बुलाई है। इसमें कर्मचारियों के बोनस पर यूनियन और प्रबंधन के बीच चर्चा होगी। इस बैठक पर कोल इंडिया और इनकी अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल सहित अन्य कंपनियों में काम करने वाले कोयला कामगारों की नजर टिकी हुई है।
Coal India: कोल इंडिया और इसकी अनुषांगिक कंपनियों में लगभग सवा दो लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। एसईसीएल में लगभग 39 हजार कर्मचारी अलग-अलग खदानों में काम करते हैं। इस बार बोनस कितना होगा इसका पता आज चल जाएगा। पिछले साल कोयला कर्मचारियों को 85 हजार 500 रुपए बोनस मिला था। इसमें 5 से 7 हजार तक की बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई जा रही है।
हालांकि ट्रेड यूनियनों का कहना है कि इस बार बोनस को लेकर प्रबंधन पर मिल-जुलकर दबाव बनाया जाएगा और मांग होगी कि कर्मचारियों को एक लाख रुपए तक बोनस मिल सके। इसके पीछे यूनियन का तर्क है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया ने लगभग 37 हजार करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। हालांकि यूनियन के लिए बोनस में लाख रुपए दिला पाना बेहद मुश्किल काम होगा।
Published on:
29 Sept 2024 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
