16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोल इंडिया जेबीसीसीआई की बैठक होगी 6 को

कोल इंडिया में वेतन समझौते के लिए जेबीसीसीआई का गठन होने के बाद इसकी पहली बैठक 06 व 07 दिसंबर को जयपुर में रखी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Dec 02, 2016

Coal India JBCCI will meet at 6

Coal India JBCCI will meet at 6

कोरबा.
कोल इंडिया में वेतन समझौते के लिए जेबीसीसीआई का गठन होने के बाद इसकी पहली बैठक 06 व 07 दिसंबर को जयपुर में रखी गई है।


बैठक में पौने चार लाख कर्मचारियों के वेतन पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए श्रमिक संगठनों से प्रस्ताव पहले ही ले लिया गया है। इसमेंं संगठनों ने 50 प्रतिशत वेतन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है।


श्रमिक संगठनों का कहना है कि कोल इंडिया लगातार फायदे पर संचालित है। कर्मचारी संख्या घट रही है। कोयले का उत्पादन बढ़ रहा है। इसे देखते हुए भी अधिक वेतन पर जोर दिया जा रहा है।


सुविधाओं में बढ़ोतरी पर बल दे रहे हैं। खदानों में ठेका श्रमिकों की संख्या बढ़ रही है। इनकी सुध नहीं ली जा रही है। इनकी समस्याओं को भी जोर शोर से उठाया जाएगा। नया वेतन समझौता एक जुलाई 2016 ये लागू होना है।


पहले तो यह कहा जा रहा था कि वेतन समझौता सही समय पर लागू हो जाएगा। मामला न्यायालय में जाने से देरी हो गई। अब जाकर समिति बन पाई है।