
Breaking: बांधाखार के पास दो तेज रफ्तार ट्रेलर में भिड़ंत, आग लगने से एक चालक की दर्दनाक मौत
कोरबा. बांधाखार के पास दो तेज रफ्तार ट्रेलर आपस मेें टकरा गई। शार्टसर्किट से दोनों गाडिय़ों में आग लग गई। केबिन में फंसकर एक गाड़ी का चालक जिंदा जल गया। दूसरी गाड़ी का चालक बाल-बाल बचा। घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है।
गेवरा-दीपका से कोयला लोड करके ट्रेलर सीजी 04 एफबी 4577 पाली की ओर जा रहा था। इस बीच बांधाखार के करीब बसीबार मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही खाली ट्रेलर सीजी-12 एयू 2595 से टकरा गई। खाली गाड़ी का चालक केबिन में स्टीयरिंग और सीट के बीच में फंस गया। वह बाहर नहीं निकल सका।
कोयला लोड गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी की केबिन से कूदकर बाहर निकल गया। टक्कर के तुरंत बाद लोड गाड़ी से आग की चिंगारी निकलने लगी। देखते ही देखते आग ने दोनों गाडिय़ों को चपेट में लिया। खाली गाड़ी का चालक केबिन में जलकर मारा गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पास स्थित संयंत्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में दोनों गाडिय़ों का इंजन जलकर राख हो गया। मृतक की पहचान पाली थाना क्षेत्र के गांव बांधाखार में रहने वाले संतोष दास महंत से की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
26 Apr 2020 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
