
कोरबा में फिर दंतैल हाथी की दस्तक... फसलों को किया तहस-नहस, दहशत में लोग
Chhattisgarh News: वनमंडल कोरबा के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी ने एक बार फिर दस्तक दे दिया है। इससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। बताया जाता है कि वन परिक्षेत्र के ग्राम एलोन लबेद में दंतैल हाथी ने एक किसान की बाड़ी को काफी नुकसान पहुंचाया। फसल को तहस-नहस कर दिया। आलू की खेती को बर्बाद कर दिया। हाथी के आने की सूचना से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। इधर वन विभाग का कहना है कि दंतैल हाथी पर नजर रखी जा रही है।
विभाग ने ग्रामीणों को भी सावधान रहने के लिए कहा है। साथ ही जंगल जाने से बचने की सलाह दी है। वन विभाग की ओर से बताया गया है कि दंतैल के द्वारा जिन किसानों की खेती-बाड़ी को नुकसान पहुंचाया गया है उसकी भरपाई की जाएगी। इसके लिए राजस्व विभाग के साथ मिलकर प्रकरण तैयार किया जाएगा। जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके इसकी कोशिश होगी। गौरतलब है कि वनमंडल कटघोरा हाथियों से प्रभावित हैं। हर साल इस क्षेत्र में हाथी पहुंचते हैं।
Published on:
17 Feb 2024 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
