16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया संयंत्र 2028 तक शुरु करने का विश्वास ..सीएम भूपेश बघेल

कोरबा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरबा, ऊर्जा की राजधानी है। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने वर्ष 1957 में यहां बिजली प्लांट की शुरूआत की थी। उन्होंने जिलेवासियों को अब तक के सबसे बड़े 1&20 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए बधाई दी।सीएम ने कहा कि संयंत्र स्थापित करने के लिए पर्यावरण अनुमति और कोयला की अनुमति मिल चुकी है।

4 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ जीरो पॉवर कट स्टेट: कोरबा जिले  में स्थापित क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन प्रदेश का सबसे बड़ा और आधुनिक संयंत्र होगा

छत्तीसगढ़ जीरो पॉवर कट स्टेट: कोरबा जिले में स्थापित क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन प्रदेश का सबसे बड़ा और आधुनिक संयंत्र होगा

सारी प्रक्रिया बहुत तेजी से हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2028 से पहले ही इसे शुरू कर लेंगे ऐसा विश्वास है। सीएम ने कहा कि बिजली की खपत प्रति व्यक्ति सबसे ऊपर है, देश में सबसे 'यादा है। 42 लाख परिवार को आधे रेट में 400 यूनिट तक बिजली दे रहे हैं। प्रदेश सरकार ने किसानों को 12&57 करोड़ की सब्सिडी उपलब्ध कराई है। बिजली विभाग इस मामले में लगातार समर्पित है। अब बिजली उत्पादन बढ़कर 4&00 मेगावाट हो जाएगी। साथ ही हम सोलर उर्जा पर भी काम कर रहे हैं, पन बिजली पर भी काम कर रहे हैं। राजस्व मंत्री की मांग पर सीएम ने कहा कि सभी का परीक्षण कराने के बाद स्वीकृति दी जाएगी। उन्होनें विधानसभा अध्यक्ष की मांग पर नए संंयंत्र का नाम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने मंच से मोर बिजली एप 2.0 का लांच किया और कहा कि यह छत्तीसगढ़ी भाषा का पहला एप है। इस एप से बिजली संबंधी शिकायतें और अन्य समस्याओं का समाधान आसानी से होने लगा है।

सरगुजा से बस्तर तक विकास की गंगा: दीपक बैज

पहली बार कोरबा प्रवास पर पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने कहा कि पहली बार आया हूँ कोरबा, कोरबा में आज विकास की नई गाथा लिखी गई । पॉवर प्लांट , लाइब्रेरी की सौग़ात मिली है । सांसद बैज ने कहा कि भूपेश सरकार ने सरगुज़ा से बस्तर तक विकास की गंगा बहा दी गई है।

राजस्व मंत्री ने एल्यूमिनियम पार्क और शहर में दो स्वीमिंग पुल की मांग रखी

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने हर बार की तरह उद्बोधन के बजाए शहरवासियों की मांग सीएम के सामने रखी। उन्होनें कहा कोरबा पश्चिम दर्री क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय शुुरु करने की मांग की। राजस्व मंत्री ने बताया कि दर्री क्षेत्र में एनटीपीसी और एचटीपीपी के संयंत्र हैं। अब नया संयंत्र भी यहां लगने जा रहा है। गोपालपुर में आईओसीएल का संयंत्र है। इसलिए यहां एसडीएम कार्यालय की जरुरत है। इसके अलावा बंद हो चुके पूर्व संयंत्र की खाली पड़ी जमीन पर एल्यूमिनियम पार्क की भी मांग की। उन्होनें कहा कि बालको संयंत्र के गेट के सामने एल्यूमिनियम पार्क के बनने से लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं शहर मेें अंडरग्राउंड वायरिंग, दर्री और निहारिका क्षेत्र में स्वीमिंग पुल बनाने की मांग भी सीएम से की।

0 इसके बाद ग्रीन एनर्जी पर रहेगा फोकस

उपमुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि एक ओर दिल्ली वालों से मणिपुर नहीं संभल पा रहा है। एमपी में डबल इंजन की सरकार भी सही तरीके से नहीं चल पा रही है। और इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में विकास की नई गाथा लिख रहे हंै। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट से बिजली मिलेगी। सरकार की कोशिश है कि आने वाले दिनों में ग्रीन बिजली तैयार करें। प्रदेश में पांच पंप स्टोरेट बिजली परियोजनाओं पर काम चल रहा है। प्रदेश में बिजली की बिल्कुल कमी नहीं है। कितना भी मौसम खराब क्यों न हो, कंपनी के अधिकारी बिजली आपूर्ति बनाए रखने में सफल होते हैं। उपमुख्यंत्री ने कहा कि कुछ रा'यों में बाढ़ के चलते ट्रांसफार्मर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वर्तमान में दो सौ ट्रांसफार्मरों की कमी है। इसे इसी महीने दूर कर लिया जाएगा।

13 हजार करोड़ के काम पाटन और अंबिकापुर में भी नहीं:

डॉ महंत विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि अभी तक किसी भी जिले में कहीं भी एक बार में 1& हजार &82 करोड़ का काम नही किया गया है, ये काम सिर्फ आज कोरबा में हो रहा है। इतना काम तो पाटन और अंबिकापुर में भी नहीं हुआ। उन्होनें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से कहा कि कोरबा को इतना कुछ मिल रहा है। महंत के नए बिजली संयंत्र को पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के नाम पर करने की माँग की। 0 छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया। जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए जा रहे छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा 10 फीट ऊंची है, जिसकी कुल लागत 10 लाख रुपये हैं। वैदिक मंत्रो'चार के साथ भक्तिपूर्ण वातावरण में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का लोकार्पण किया। 0 मुख्यमंत्री ने प्यारेलाल कंवर स्मृति ई-लाइब्रेरी का किया शुभारंभ -* मुख्यमंत्री ने डिंगापुर में नवनिर्मित स्व. प्यारेलाल कंवर स्मृति ई लाइब्रेरी का डिजिटल माध्यम से एक क्लिक कर लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने रीडिंग जोन में अध्ययनरत युवाओं को सब्सक्रिप्शन कार्ड दिया।

0 मेडिकल कालेज भवन का हुआ भूमिपूजन बिसाहूदास महंत स्मृति मेडिकल कालेज कोरबा के नए भवन की नींव रखी। मेडिकल कालेज के नए भवन निर्माण हेतु कोरबा जिले के ग्राम भुलसीडीह, तहसील-भैंसमा में 124.24 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। इसके निर्माण के लिए &25 करोड का बजट स्वीकृत किया गया है। 0 आवासीय खेल अकादमी का किया शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में आवासीय खेल अकादमी का शुभारंभ किया। जिला प्रशासन की ओर से एकेडमी के संचालन के लिए सभी संसाधन विकसित किए गए हैं। अकादमी में 100 खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण व आवास की व्यवस्था की गई है जिससे खेल अकादमी में राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी तैयार होंगे। 0 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी महाविद्यालय का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने कोरबा जिले में छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में उ'च शिक्षा प्रदान करने के लिए कोरबा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय का शुभारंभ किया । इस सत्र से अंग्रेजी महाविद्यालय कला, वाणि'य, विज्ञान एवं कम्प्यूटर विज्ञान विषय के साथ प्रारम्भ हो रहा है। यह महाविद्यालय अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबंद्ध है। सत्र 202&-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है, शासन द्वारा इस महाविद्यालय के संचालन हेतु प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, कीड़ाधिकारी तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल &4 पद स्वीकृत किए गए हैं एवं नवीन भवन निर्माण हेतु 2 करोड़ 40 लाख रूपये का भी प्रावधान किया गया है