
खड़ी बस को कंटेनर ने मारा टक्कर, 11 घायल, वैवाहिक कार्यक्रम से घर लौट रहा था परिवार
कोरबा. शुक्रवार को दोपहर करीब ढाई बजे खड़ी बस को कंटेनर ने ठोक दिया। नगर पालिका कटघोरा में मीरा टाकीज के पास चालक ने बस को रोक दिया था। बस पर सवार यात्री एक होटल में खाना खाने के लिए नीचे उतरे। यात्री भोजन करके बस पर एक-एक कर बैठ रहे थे कि चोटिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने बस को टक्कर मार दिया।
आमने-सामने हुई टक्कर में कंटेनर के ड्राइवर को गंभीर चोटें लगी। बस पर सवार 11 यात्री भी घायल हो गए। घायलों को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि अंबिकापुर का एक जायसवाल परिवार बारात लेकर बिलासपुर गया हुआ था। शुक्रवार को परिवार के सदस्य घर लौट रहे थे। रास्ते में कटघोरा के पास बस को कंटेनर ने टक्कर मार दिया।
शराब के नशे में था चालक
कंटेनर का चालक शराब के नशे में था। वह गाड़ी को संभाल नहीं सका। कटघोरा मुख्य मार्ग पर मीरा टाकीज के पास कंटेनर ने बस को टक्कर मार दिया। घटना में बस के सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। अन्य हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद जेसीबी की मदद से कंटेनर को सड़क से हटाया गया ताकि आवागमन में कोई परेशानी न हो।
Published on:
29 Nov 2019 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
