
स्वस्थ होकर कोरबा लौटा कोरोना पॉजीटिव युवक, परिजनों ने ताली, थाली व शंख बजाकर किया जोरदार स्वागत, देखिए वीडियो
कोरबा. रायपुर एम्स में इलाज के बाद कोरोना पॉजीटिव युवक स्वस्थ होकर सोमवार देर रात कोरबा पहुंचा। उसके आने की खबर मिलते ही रामसागरपारा के साथ ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। वार्डवासी उनके स्वागत के लिए घरों से बाहर निकल आए। परिजनों के साथ ही वार्डवासी भी ताली-थाली, घंटी व शंख बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
विदित हो कि रामसागरपारा वार्ड में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद क्षेत्र के साथ ही जिले में हड़कंप मच गया था। प्रशाशन, निगम व स्वास्थ्य अमला वार्ड को अपने कब्जे में लिया है। वार्ड के सारे प्रवेश द्वारा को सील कर दिया गया है। रामसागरपारा वार्ड में रहने वाले करीब पांच हजार लोग पूरी तरह से लॉकडाउन हैं। कालोनी को सेनिटाइज करने का काम भी किया जा रहा है। संक्रमित युवक 18 मार्च को लंदन से कोरबा आया था। इलाज के बाद युवक के स्वस्थ होकर लौटने की खबर से क्षेत्र के साथ ही प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
Published on:
07 Apr 2020 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
