17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान ने तबलीगी जमात के लोगों से की ये अपील

Coronavirus: कटघोरा प्रदेश का कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है। अब तक जितने भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ये सभी कटघोरा के स्थानीय लोग हैं, जो कि तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।

2 min read
Google source verification
सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान ने तबलीगी जमात के लोगों से की ये अपील

सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान ने तबलीगी जमात के लोगों से की ये अपील

कोरबा. कोरोना संक्रमण को रोकने सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान ने तबलीगी जमात के लोगों से सामने आकर जानकारी देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन से पहले निमाजुद्दीन के तबलीगी जमात के मरकज में आयोजित इजतेमा में शामिल हुए हैं, उन्होंने अब तक जानकारी जिला प्रशासन या संबंधित विभाग आदि को उपलब्ध नहीं कराई है। वे स्वयं ही प्रशासन के समक्ष उपस्थित होकर तबलीगी जमात के इजतेमा में शामिल होने की जानकारी तत्काल दें। ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाया जा सके। हाजी अखलाक खान व कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी, जुमन खान रिज़्वी, इमदाद हुसैन खान, मो. यूनुस ने मुस्लिम समाज के लोगों से भी जमात के लोगों से सहयोग करने के लिए कहा है।

Read More: कोरोना को लेकर सीएम का निर्देश, अब कटघोरा के हर व्यक्ति का होगा टेस्ट
विदित हो कि बुधवार की रात 12 बजे एम्स ने कटघोरा के पुरानी बस्ती के जामा मस्जिद के बाजू में रहने वाले ४४ वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट जारी होते ही पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया। रात लगभग दो बजे व्यक्ति को एम्स के लिए रैफर कर दिया गया।

कोरबा में यह तीसरा और कटघोरा में दूसरा पॉजिटिव केस सामने आया था। संक्रमित व्यक्ति कटघोरा के पुरानी बस्ती के मस्जिद के समीप ही रहता है। जो कि नमाज अदा करने नियमित तौर पर जाता था। इसी मस्जिद मेें पहले से संक्रमित १६ वर्षीय किशोर ठहरा हुआ था। इसी के चपेट में आने की वजह से दूसरा व्यक्ति भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। संक्रमित क्षेत्र में एक दिन पहले और भी लोगों के सैंपल लिए गए थे। गुरुवार की दोपहर चार बजे पूरे प्रशासनिक अमले में उस समय आपाधापी मच गई जब कटघोरा के सात और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई। सात लोग मस्जिद के आसपास रहते हैं। जो कि अलग-अलग परिवार के हैं।

ये सभी तबलीगी जमात से सीधे तौर पर जुड़े हुए थे। कटघोरा में मरकज और दूसरे प्रदेशों से लोग पहुंचे। इनसे पहले किशोर संक्रमित हुआ और अब दूसरा व्यक्ति। इसके बाद सात और लोग संक्रमित हो गए। एक से सात लोगों में कोरोना संक्रमण होने का यह प्रदेश में पहला मामला है, इसलिए कटघोरा अब पूरे प्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। कटघोरा में एक ही दिन आठ नए केस आने से पूरे नगर में दहशत की स्थिति बन गई है। लोग डर की वजह से घर की छत और बालकनी में भी नहीं निकल रहे हैं।