16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कटघोरा पालिका अध्यक्ष मित्तल के खिलाफ आठ पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

कोरबा@पत्रिका. कलेक्टर से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पालिका परिषद की सामान्य सभा बुलाने की मांग की है। अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बुलाने की मांग को लेकर आठ पार्षर्दों ने हस्ताक्षर किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
कटघोरा पालिका अध्यक्ष मित्तल के खिलाफ आठ पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

कटघोरा पालिका अध्यक्ष मित्तल के खिलाफ आठ पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

इसमें पालिक परिषद के उपाध्यक्ष बजरंग लाल पटेल, वार्ड क्रमांक - ४ आजाद नगर की पार्षद अर्चना अग्रवाल, वार्ड १४ भगत सिंह के पार्षद शरद कुमार अग्रवाल, संजय नगर वार्ड क्रमांक 02 की पार्षद ममता अग्रवाल, राजीव नगर वार्ड क्रमांक- 06 के पार्षद मुरली साहू, वार्ड 13 रानी दुर्गावती नगर के पार्षद आत्माराम देवांगन, वार्ड 12 सरदार पटेल नगर की पार्षद शैल बाई आर्मो और वार्ड 03 के अम्बेडकर नगर के निर्दलीय पार्षद किशोर दिवाकर शामिल हैं। सोमवार को कटघोरा नगर पालिका परिषद के आठ पार्षद कोरबा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

कलेक्टर संजीव झा से मिलकर पालिक अध्यक्ष रतन मित्तल पर अविश्वास जताया। इसपर चर्चा के लिए परिषद की सामान्य सभा बुलाने की मांग की।

अम्बेडकर नगर के पार्षद किशोर दिवाकर ने पालिक अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाया है। किशोर ने बताया कि हाल ही प्रदेश सरकार की ओर से कटघोरा पलिका परिषद को पांच करोड़ रुपए प्राप्त हुआ है। इस राशि से वार्डों में विकास कार्य कराया जाना है।

दिवाकर का आरोप है कि पालिका परिषद के अध्यक्ष रतन मित्तल राशि का बंटवारा करने में भेदभाव करना चाहते हैं। यह राशि भाजपा या निर्दलीय पार्षदों के वार्ड के लिए जारी नहीं की जा रही है। साथ ही दिवाकर ने मित्तल पर भष्टाचार का आरोप भी लगाया है।

परिषद में 15 पार्षद भाजपा और कांग्रेस के 7-7
नपा परिषद कटघोरा में १५ वार्ड है। भाजपा और कांग्रेस के पास 7, 7 पार्षद है। जबकि एक पार्षद निर्दलीय चुनाव जीता है। अविश्वास लाए जाने से मित्तल की राजनीतिक मुश्किलें बढ़ गई है। हालांकि अभी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तिथि की घोषणा प्रशासन की ओर से नहीं की गई है।