30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साढ़े तीन करोड़ के कल्चरल सेंटर में दरारें, अफसर बोले खामियां दूर होंगी

हाउसिंग बोर्ड द्वारा रामपुर में बनाए जा रहे सेंटर का हाल

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 26, 2018

साढ़े तीन करोड़ के कल्चरल सेंटर में दरारें, अफसर बोले खामियां दूर होंगी

साढ़े तीन करोड़ के कल्चरल सेंटर में दरारें, अफसर बोले खामियां दूर होंगी

कोरबा . साढ़े तीन करोड़ रूपए की लागत से बने कल्चरल सेंटर में कई जगह दरारें पड़ गई है। दरारों को छिपाने के लिए ठेकेदार ने टीन की शीट को काटकर ऊपर से लगा दिया है। और फिर उस पर कलर कर दिया गया है।
जिला खनिज न्यास मद के अन्तर्गत हाउसिंग बोर्ड द्वारा रामपुर क्षेत्र में कल्चरल सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी लागत साढ़े तीन करोड़ रूपए है। भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। इस भवन का सीएम के हाथों २० मर्ई को विकास यात्रा के दौरान लोकार्पण होना था। इसके लिए भवन को अंतिम रूप दिया गया था। लेकिन अब इसे विकास यात्रा के दूसरे चरण में उद्घाटन की बात कही जा रही है। बाउंड्रीवाल का भी निर्माण होना है। इधर भवन के उद्घाटन से पहले ही इसमें कई जगह दरारें पड़ गई है। रंगरोगन से पहले आई इन दरारोंं को छिपाने के लिए कुछ जगह जहां व्हाइट सीमेंट और पुटट्ी का उपयोग किया गया है। वहीं बड़ी दरारें जिसे आसानी से छिपाया नहीं जा सकता। उसके लिए ठेकेदार ने पतली टीन की शीट को काटकर उन दरारों के ऊपर कील से लगा दिया गया है। टिन बाहर से दिखे नहीं इसके लिए ठेकेदार ने उसके ऊपर से नीले रंग का पेंट लगा दिया है। काम की निगरानी कर रहे लोगों ने बताया कि सभी काम मानकों के अनुसार हुए हैं,कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हैं।

ठेकेदार इससे मजबूती बताते हैं पूर्व कलेक्टर ने खोली थी पोल

ठेकेदार दरारों को छिपाने के लिए इस तरह पैंतरें अपनाते हैं। पूर्व में भी मॉडल स्कूलों के निर्माण में इस तरह के मामले सामने आए थे। तब भी ठेकेदारों ने इस तरह ज्वाइंट को मजबूती देना बताया था। तब तात्कालीन कलेक्टर रीना कंगाले ने खरमोरा स्कूल मेंं पहुंचकर ज्वाइंट को उखड़ावाकर देखा था। तब बड़े-बड़े दरार मिले थे।
-बीच-बीच मेेंं भवन का निरीक्षण किया गया है। अगर कहीं कुछ खामियां होंगी उसे दिखवा लिया जाएगा।
ए निखरा, कार्यपालन अभियंता, हाउसिग बोर्ड