
क्रिकेट फेस्टिवल के दूसरे दिन वरिष्ठ खिलाडिय़ों दिखाए दांव
कोरबा. आरपी सिंह स्मृति ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सीएसईबी स्पोट्र्स ग्राउंड में खेले गए दूसरे दिन के को दो मैचों में से एक में वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने दांव आजमाए।
पहला मैच एनजीवीटी कोरबा और बॉयज ११ के मध्य खेला गया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए एनजीवीटी कोरबा ने मैच को 128 रनों से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच आयुष शर्मा चुने गए।
दूसरा मैच टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण और सद्भावना मैच कोरबा जिले के वरिष्ठ खिलाडिय़ों के मध्य खेला गया जिसमें मुख्य रूप से कोरबा ब्लू टीम में करतार सिंह, जयंत अग्रवाल, सुरेश क्रिस्टोफर, बजरंग मोदी, मंसूर थॉमस, निकेश भूटानी, वीर सिंह, डी शेखर, शैलेन्द्र सिंह, विनय राय, भुनेश्वर कश्यप और दूसरे टीम कोरबा रेड में धीरज, मनोज सिंह, कन्हैया सोनी, डॉ राजीव सिंह, रितेश भूटानी, संजय अग्रवाल, सुजीत श्रीवास्तव, सुनील, प्रशांत गुप्ता, तरुण गोस्वामी, विपिन, रंजन सहित सभी खिलाडिय़ों ने मैच को खेल भावना से खेला। इस सद्भावना मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरबा ब्लू ने मैच को आसानी से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच कन्हैया सोनी, बेस्ट कीपर सुरेश क्रिस्टोफर, बेस्ट फील्डर डी शेखर, बेस्ट बैट्समैन मोनसेन, बेस्ट बॉलर करतार सिंह को हरिकिशोर सिंह ने प्रदान किया। इस सद्भावना मैच के लिए सभी वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने आयोजन समिति रेड किंग्स क्लब कोरबा को धन्यवाद दिया।
Published on:
25 Feb 2019 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
