
कुदूरमाल के समीप स्थित नहर में मिली युवक की लाश, तीन संदेहियों से हो रही पूूछताछ,फैली सनसनी
कोरबा। CG News: रविशंकर नगर में रहने वाले एक युवक की लाश कुदूरमाल के समीप स्थित नहर में मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक रात भर लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मोबाइल भी बंद आ रहा था।
नहर में मिली लाश की पहचान रविशंकर नगर निवासी मनीष सारथी के रूप में की गई। मनीष टीपीनगर क्षेत्र के एक इलेक्ट्रानिक्स सामानों के दुकान में काम करता था। इसी दुकान में काम करने वाली युवती के साथ उसकी दोस्ती थी। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मनीष की कुछ युवकों के साथ मारपीट हुई थी। सुनालिया चौक के समीप उद्यान में मनीष को कुछ युवकों ने युवती के साथ बातचीत करते देख लिया था।
युवकों ने मनीष की पिटाई कर दी थी। जब पुलिस पहुंची तो सब भाग चुके थे। देररात मनीष की बाइक उद्यान के सामने बरामद की गई। उद्यान नहर से लगा हुआ है। यही नहर आगे कुदूरमाल होते हुए जांजगीर-चांपा जिले के जाती है। पुलिस ने जांच शुरु की तो तीन युवकाें के नाम सामने आए हैं। पुलिस तीनों संदेही युवकों से पूछताछ कर रही है।
Published on:
26 Oct 2023 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
