28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुदूरमाल के समीप स्थित नहर में मिली युवक की लाश, तीन संदेहियों से हो रही पूूछताछ,फैली सनसनी

CG News: रविशंकर नगर में रहने वाले एक युवक की लाश कुदूरमाल के समीप स्थित नहर में मिलने से सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
कुदूरमाल के समीप स्थित नहर में मिली युवक की लाश, तीन संदेहियों से हो रही पूूछताछ,फैली सनसनी

कुदूरमाल के समीप स्थित नहर में मिली युवक की लाश, तीन संदेहियों से हो रही पूूछताछ,फैली सनसनी

कोरबा। CG News: रविशंकर नगर में रहने वाले एक युवक की लाश कुदूरमाल के समीप स्थित नहर में मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक रात भर लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मोबाइल भी बंद आ रहा था।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: मरवाही विधानसभा की गरमाई सियासत.. कांग्रेस प्रत्याशी केके का जमकर कर रहे विरोध, नाराज कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

नहर में मिली लाश की पहचान रविशंकर नगर निवासी मनीष सारथी के रूप में की गई। मनीष टीपीनगर क्षेत्र के एक इलेक्ट्रानिक्स सामानों के दुकान में काम करता था। इसी दुकान में काम करने वाली युवती के साथ उसकी दोस्ती थी। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले मनीष की कुछ युवकों के साथ मारपीट हुई थी। सुनालिया चौक के समीप उद्यान में मनीष को कुछ युवकों ने युवती के साथ बातचीत करते देख लिया था।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक किस्मत लाल नंद JCCJ में शामिल हुए

युवकों ने मनीष की पिटाई कर दी थी। जब पुलिस पहुंची तो सब भाग चुके थे। देररात मनीष की बाइक उद्यान के सामने बरामद की गई। उद्यान नहर से लगा हुआ है। यही नहर आगे कुदूरमाल होते हुए जांजगीर-चांपा जिले के जाती है। पुलिस ने जांच शुरु की तो तीन युवकाें के नाम सामने आए हैं। पुलिस तीनों संदेही युवकों से पूछताछ कर रही है।