12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Breaking : दरवाजे पर पहुंचा बकरी वाला, मांगी पनाह, इसके बाद घर में गिरी दो लाशें

- आरोपी की मौत का कारण जानने में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
Breaking : दरवाजे पर पहुंचा बकरी वाला, मांगी पनाह, इसके बाद घर में गिरी दो लाशें

Breaking : दरवाजे पर पहुंचा बकरी वाला, मांगी पनाह, इसके बाद घर में गिरी दो लाशें

कोरबा. घर में पनाह देने से मना करने पर आक्रोशित युवक ने पिता-पुत्र पर टांगी से ताबड़ तोड़ हमला किया। दोनों की मौत हो गई। भागते हुए आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसे रस्सी से बांध दिया। पुलिस को अवगत कराया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी की मौत हो गई थी।

घटना श्यांग थाना क्षेत्र के ग्राम एलोंग की है। पुलिस ने बताया कि गांव में बलराम मंझवार परिवार के साथ रहता था। बुधवार की शाम छोटे लाल मंझवार नाम का व्यक्ति छह सात बकरियों को लेकर अपने मामा सुसर बलराम के घर पहुंचा। बलराम से घर में रूकने के लिए शरण मांगा। बलराम, उसके पुत्र धजा और पत्नी पाचों ने छोटेलाल को शरण देने से मना कर दिया। इसके बाद भी छोटे लाल नहीं माना। उसने अपनी बकरियों को बलराम के घर परछी में बांध दिया। परछी में ही सो गया। बुधवार- गुरुवार की दरम्यानी रात छोटेलाल ने टांगी से बलराम और उसके पुत्र धजाराम के सिर पर ताबड़तोड़ हमला किया।

Read More : दरवाजे को लॉक कर परिवार गया था बाहर, चोरों ने नकदी समेत इतने लाख का जेवरात किया पार

आवाज सुनकर बलराम की पत्नी पाचो बाई की नींद खुली। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आसपास के लोग बलराम के घर के बाहर पहुंचे। देखा कि छोटे लाल टांगी लेकर निकल रहा है। लोगों को देखकर छोटेलाल भागने लगा। ग्रामीणों ने छोटेलाल को दौड़ाकर पकड़ लिया। उसे रस्सी से बांध दिया। गुरुवार सुबह घटना की सूचना श्यांग पहुंचकर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर रवाना हुई। तब तक छोटेलाल की भी मौत हो गई थी। छोटेलाल की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। आंशका है कि छोटेलाल की मौत शरीर में पानी की कमी या ठंड लगने से हुई होगी।

एक दिन पहले भी रूका था बलराम के घर
पुलिस को जांच में पता चला है कि छोटेलाल २४ अक्टूबर को बलराम के घर बकरियों को लेकर पहुंचा था। बलराम के घर रातभर रूका। २५ अक्टूबर की सुबह बकरियों को लेकर चला गया। शाम को फिर लौटा। वह दूसरे दिन भी बलराम के घर रूकना चाहता था, लेकिन परिवार तैयार नहीं था। इसी को लेकर शाम को परिवार के साथ छोटेलाल का विवाद हुआ था।