
CG Electricity News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मौसम में बदलाव के बीच प्रदेश में बिजली की मांग घट गई है। रविवार को प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए लगभग 4200 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही थी। आसमान में बादल छाए हुए हैं। तापमान घटने से ठंड पड़ रही है और इसका असर बिजली के इस्तेमाल पर भी देखा जा रहा है।
घरों में कूलर, एसी और पंखों का चलना लगभग बंद हो गया है और इसका असर बिजली की खपत पर दिख रहा है। प्रदेश सरकार को घरेलू जरूरतें पूरा करने के लिए 4200 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ रही है, जो सरकार के पास उपलब्ध बिजली से 100 मेगावाट कम है। जरूरत कम होने के कारण छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की सभी इकाईयों को कम लोड पर चलाया जा रहा है। बांगों हाइड्रल की दो ईकाई बंद कर दी गई है।
Updated on:
23 Dec 2024 03:42 pm
Published on:
23 Dec 2024 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
