27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video- छात्र नेताओं ने की शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केशकर को बर्खास्त करने की मांग, कहा स्कूल में पढ़ाते नहीं, करते हैं नेतागीरी

- जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी लिखा सीईओ को पत्र

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Jun 12, 2018

छात्र नेताओं ने की शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केशकर को बर्खास्त करने की मांग, कहा स्कूल में पढ़ाते नहीं, करते हैं नेतागीरी

छात्र नेताओं ने की शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केशकर को बर्खास्त करने की मांग, कहा स्कूल में पढ़ाते नहीं, करते हैं नेतागीरी

कोरबा. छत्तीसगढ़ पैनल के छात्र नेताओं ने कलेक्टर से शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष गिरीश केशकर के खिलाफ शिकायत की है। शिकायती पत्र में कहा गया है केशकर वर्तमान में शाउमावि विद्यालय एनसीडीसी में पदस्थ हैं, लेकिन वे कभी भी कक्षाएं नहीं लेते हैं बल्कि हर समय नेतागीरी करने में व्यस्त रहते हैं। ऐसे में स्कूल में अध्ययरत बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

छात्र नेताओं ने यह भी कहा कि एनसीडीसी के छात्रों ने उनके संगठन से इसकी शिकायत की है। इसलिए छात्र संगठन ने केशकर को बर्खास्त कर उनके स्थान पर किसी अन्य शिक्षक को पदस्थ किए जाने की मांग की है। शिकायत करने वालों कमल दास, अभिषेक, दिवाकर राजपूत, राहुल साहू, रोहित, असीम, सोनू, सूनील, विनय, साईनाथ, उमेश व आकाश आदि उपस्थित थे।

Read More : साथी के अंतिम संस्कार में पहुंच गए 13 हाथी, फिर जो हुआ जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, पढि़ए खबर...

पूर्व में भी रहे हैं बर्खास्त
शिकायत में कहा गया है कि केशकर अपने चहेते लोगों के ट्रांसफर, पोस्टिंग, वेतनवृद्धि आदि के काम कराते रहते हैं। इसी तरह के क्रियाकलापों में सम्मिलित रहने की वजह से केशकर को जिला पंचायत द्वारा पूर्व में भी बर्खास्त कर दिया गया था।
जिला पंचायत के अध्यक्ष ने भी जताई नाराजगी

इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष देवी सिंह टेकाम ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि केशकर अपने अध्यापन का कार्य छोड़कर पूरा दिन राजनीति करता है। इसी कारण उसे पूर्व में भी बर्खास्त किया गया था। जिसकी पुन: बहाली भी नियमत: नहीं हुई थी। इसलिए ठोस कार्यवाही के लिए जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा है। इस तरह की क्रियाकलापों संलिप्त रहकर यदि केशकर अपने काम में सुधार नहीं लाते हैं तो पुन: बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी।

-सारे आरोप निराधार हैं, मैं अध्यापन कार्य पूरा करने के बाद बचे हुए समय में बाकी काम निपटाता हूं। मेरे विभाग से नोटिस आदि मिलने के बाद मैं हर आरोप का विधिवत जवाब दूंगा- गिरीश केशकर, प्रांताध्यक्ष