
शिव का जलाभिषेक करने शिवालयों में उमडे़ भक्त, हर-हर महादेव की दिन भर गूंज
सावन मास प्रारंभ होने के साथ ही पहला सोमवार पर भक्तों को आस्था देखने ही बन रही थी। ग्राम कनकी स्थित कनकेश्वर धाम में भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु देर रात को ही पदयात्रा कर सर्वमंगला हसदेव तट पहुंचे। मध्य रात्रि कांवर और कलश पर जल लेकर नंगे पांव पदयात्रा शुरू की। इसे लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। बोल-बम, हर-हर महादेव का जयकारे लगाते हुए कनकेश्वर धाम पहुंचे।
शिवालय के बाहर लंबी कतार में खडे़ होकर पट खुलने का इंतजार करते रहे। सोमवार को ब्रम्हमूहुर्त पर मंदिर का पट खुला। भक्तों ने भगवान शिव को जलाभिषेक किया। दूध, दही, फूल, बेल पत्र चढ़ाकर विशेष पूजा-अर्चना की। भगवान शिव का आर्शीवाद लिया। परिवार के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इसी तरह पाली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान को जलाभिषेक करने भक्तों लंबी कतार लगी रही। कई घंटे तक कतार में खडे़ होकर भगवान शिव के दर्शन पाने भक्त आतुर दिखे। भक्तों की यह कतार देर शाम तक जारी रही। इसके अलावा सर्वमंगला मंदिर शिवालय, कपिलेश्वर मंदिर, पुरानी बस्ती, सीतामणी, एमपी नगर, सर्वमंगला नगर दुरपा, गेवरा, दीपका, कुसमुंडा, बालकोनगर, दर्री, जमनीपाली से लेकर गली-मोहल्ले के शिवलायों में भक्तों की भीड़ रही। कई मंदिरों में रुद्राभिषेक कर भगवान शिव की विशेष आराधना की गई। दिन भर जलाभिषेक का सिलसिला चलता रहा।
मेला का उठाया लुत्फ, बच्चों में उत्साह
सावन मास के शुरू होते ही कनकेश्वर धाम में मेला लगाया गया है। पूजा सामाग्री के साथ ही रंग-बिरंगे खिलौने, मिष्ठान, नाश्ते की दुकान और झूले से मेला सजा हुआ था। यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। भगवान शिव की आराधना के बाद श्रद्धालुआें ने मेला का भी लुत्फ उठाया। बच्चों ने गुब्बारे, खिलौनों की जमकर खरीदी की। झूले का भी लुत्फ उठाया। इससे मेले में दुकान लगाने वाले कारोबारियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
प्रसाद ग्रहण करने उमडे़ श्रद्धालु
इधर सावन मास के पहले सोमवार को कई भक्तों ने कनकेश्वर धाम मार्ग, शिवलायों के साथ ही घंटाघर, सर्वमंगला रोड, पुराना बस स्टैंड के साथ ही उप नगरीय क्षेत्रों में भी जगह-जगह भोग-भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसाद ग्रहण करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
Published on:
11 Jul 2023 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
