19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीली बत्ती और सीआईएसएफ का स्टीकर लगाकर डीजल चोरी

अभी तक पीली, नीली, लाल-नीली बत्ती लगाकर आपने पुलिस, सुरक्षा बल या फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सड़क पर चलते हुए देखा होगा। लेकिन अब डीजल चोरी करने वाला गिरोह पीली बत्ती का इस्तेमाल कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
पीली बत्ती और सीआईएसएफ का स्टीकर लगाकर डीजल चोरी

पीली बत्ती और सीआईएसएफ का स्टीकर लगाकर डीजल चोरी

इसका खुलासा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने किया है। सुरक्षा बल ने एक बोलेरो को पकड़ा है। इस पर पीली बत्ती लगी है। आगे केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का फर्जी स्टीकर लगा हुआ है। देखने में यह गाड़ी बिलकुल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की गाड़ी से मिलती-जुलती है। इसका खुलासा होने के बाद केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अफसर भी हैरान हैं। घटना गुरुवार की रात लगभग आठ बजे की बताई जा रही है। दीपका खदान में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान सामान्य दिनों की तरह ड्यूटी पर तैनात थे। इस बीच दीपका खदान में एक चेक पोस्ट से गुजर रही बोलेरो पर जवान की नजर पड़ी। बोलेरो पर पीली बत्ती लगी थी। गाड़ी पीली बत्ती जलाकर आगे बढ़ रही थी। गाड़ी के सामने अंग्रेजी में सीआईएसएफ लिखा हुआ था। यह देखकर ड्यूटी पर तैनात जवान सतर्क हो गया। उसने पास से देखा तो गाड़ी पर उसका अफसर नहीं था। संदेह होने पर उसने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए बोलेरो का रंग और उसका नंबर बताया।

इसके आधार पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने बोलेरो की घेराबंदी शुरू की। बोलेरो जिस रास्ते से आगे बढ़ रही थी, उस रास्ते पर खिला (कांटी) लगा हुआ उपकरण बिछा दिया। बोलेरो जैसे की इससे होकर आगे बढ़ी इसके चारों चक्के पंक्चर हो गए। इसके बाद भी चालक ने बोलेरो को नहीं रोका। हवा निकलने पर दीपका श्रमिक चौक के पास बोलेरो खड़ी हो गई। यह देखकर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। उस पर सवार डीजल चोर भी भागने में सफल हो गए। वाहन को सीआईएसएफ ने जब्त कर लिया है।