
कटघोरा में अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व मतदान 22 को
अब तक कोरबा जिले के तीन नगरीय निकायों में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की जा चुकी है। कोरबा निगम में महापौर केे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए अगस्त में जबकि दीपका और कटघोरा नगर पालिका के अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आवेदन किया गया है।
शनिवार को कटघोरा नगर पालिका के बीजेपी पार्षदों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जल्द से जल्द अध्यक्ष रतन मित्तल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक आयोजित की जाए। गौरतलब है कि कटघोरा नगर पालिका में कुल १५ पार्षद हैं। इसमें भाजपा और कांग्रेस के ७-७ पार्षद हैं जबकि एक निर्दलीय पार्षद है।
कांग्रेस के ज्यादातर पार्षद लंबे समय से नाखुश चल रहे हंै। वार्डों में काम नहीं होने से पार्षदों में नाराजगी है। आगामी निकाय चुनाव में अभी एक वर्ष का समय शेष है। भाजपा की उम्मीद है कि निकाय में सत्ता बदलने केे बाद इस एक साल में बेहतर ढंग से काम कराएं ताकि निकाय चुनाव में भाजपा और भी मजबूत हो सके।
कोरबा, दीपका में भी हो सकती है जल्द तिथि की घोषणा
सत्ता परिवर्तन के बाद भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकायों में उलटफेर करने में लगी हुई है। पार्टी ने कोरबा नगर निगम में महापौर और दीपका में पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इस पर कलेक्टर की ओर से सामान्य सभा बुलाने के लिए तिथि की घोषणा होनी बाकी है। चर्चा है कि प्रशासन भाजपा पार्षदों की मांग पर जल्द अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान के लिए तिथि की घोषणा करेगा।
Published on:
10 Dec 2023 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
