16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे पार्किंग से ठेकेदारों का मोह भंग, एक पखवाड़ा से बंद है सुविधा

कोरबा. रेलवे प्रबंधन ने कोरबा स्टेशन के पार्किंग का ठेका राशि इतनी अधिक रख दी है कि ठेकेदार भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इस कारण एक पखवाड़े से पार्किंग बंद है। गाडिय़ां पार्किंग स्थल के बाहर असुरक्षा के बीच खड़ी हो रही है। मजबूरी में यात्री अपनी गाडिय़ों को खड़ी कर रहे हैं, तो कई लोगों को सुबह ऑटो में अधिक किराया देकर स्टेशन पहुंचना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
रेलवे पार्किंग से ठेकेदारों का मोह भंग, एक पखवाड़ा से बंद है सुविधा

रेलवे पार्किंग से ठेकेदारों का मोह भंग, एक पखवाड़ा से बंद है सुविधा

रेलवे स्टेशन कोरबा का वाहन पार्किंग स्टैंड एक पखवाड़े से बंद है। ठेकेदार ने वैकल्पिक व्यवस्था तक पार्किंग चलाने से मना कर दिया। इस बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने कोरबा स्टेशन में पार्किंग के लिए अस्थाई तौर पर तीन माह के लिए निविदा जारी किया, लेकिन ठेकेदारों ने पार्किंग संचालन के लिए रुचि नहीं दिखाई। इसकी वजह राशि अधिक होना बताया जा रहा है।

रेलवे ने तीन माह तक पार्किंग संचालन लागत लगभग सवा चार लाख रुपए से अधिक रखा है। इधर यात्री टे्रनों को रद्द और फिर लेटलतीफी जारी है। स्टैंड में वाहनों की पार्किंग भी कम हो गई है। इस कारण ठेकेदार अब पार्किंग का ठेका लेने को लेकर रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यात्री वाहनों को सुरक्षित खड़ी करने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। जगह नहीं मिलने पर पार्किंग स्थल के बाहर ही बाइक रखने को मजबूर हो रहे हैं।इसमें भी यात्रियों का ध्यान वाहन की सुरक्षा पर रहती है।

सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं
पार्किंग स्थल पर वाहनों की सुरक्षा का दायित्व ठेकेदार का रहता है, अब ठेकेदार ने पार्किंग बंद कर दिया है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे से लेकर फेंसिंग तार से घेरा किया गया है, लेकिन वर्तमान में जहां वाहन खड़ी हो रही है वहां न तो फेंसिंग तार का घेरा है न ही सीसीटीवी कैमरा और न ही देखरेख करने वाले कर्मचारी। इस कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

स्थाई तौर पर ठेका तीन साल का होगा, इसमें भी विलंब
रेलवे प्रबंधन ने समय पर स्थाई ठेका नहीं किया। समय निकल जाने के बाद ठेका जारी किया है, लेकिन इसकी प्रक्रिया लंबी होती है। दूसरी तरफ पहली बार में तीन माह के पार्किंग के लिए ठेकेदारों के रुचि नहीं दिखाने पर प्रबंधन ने दूसरी तिथि अभी तक जारी नहीं की है। जबकि इसे बीते हुए एक सप्ताह हो गए हैं। बावजूद इसके प्रबंधन गंभीर नहीं ह।