6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोल ट्रांसपोर्टरों में घमासान, बात इतनी बढ़ी कि मुंशी को कर लिया किडनैप फिर जमकर की पिटाई

दो लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 19, 2018

दो लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज

दो लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज

कोरबा. गेवरा में कोल ट्रांसपोर्टरों के बीच जंग जारी है। पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए एक कंपनी के कर्मचारियों ने दूसरी कंपनी के मुंशी को अगवा कर किया। दफ्तर में लाते घुसे से पीटा।


घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि महेश दास मानिकपुरी प्रेम नगर सुराकछार कुसमुंडा में रहता है। कोयला परिवहन करने वाली कंपनी आरकेटीसी में मुंशी का काम करता है। मंगलवार को गेवरा खदान 10 नंबर कांटा के पास कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य चल रहा था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे महेश कांटा घर के पास अपने कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ खड़ा था। उसी समय केसीपीएल में काम करने वाला आशुतोष शुक्ला दो तीन स्टॉफ के साथ पहुंचा। आरकेटीसी के एक ड्राइवर की पिटाई कर दी। गाली गलौच किया। कंपनी के मुंशी महेश को बाइक में अगवा कर लिया।

उसे लेकर केसीपीएल के दफ्तर पहुंचे। आशुतोष ने स्टॉफ के साथ मिलकर मुंशी को लात हाथ और घुसे से पीटा। महेश को गंभीर चोटें आई है। महेश अपहरणकर्ताओ के चंगुल से भागकर आरकेटीसी के कैंप पहुंचा। घटना से पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने आशुतोष सहित अन्य के खिलाफ दीपका थाने में अपहरण, मारपीट और गाली गलौच का केस दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read more : सड़क पर शव रखकर हाइवे जाम करने वाले 11 ग्रामीणों पर पुलिस ने दर्ज किया बलवा का केस


घटना का कारण एक पुराना विवाद बताया गया था। १७ सितंबर को आरकेटीसी के कर्मचारी आपस में कुछ बातचीत कर रहे थे। इसबीच केसीपीएल का एक ड्राइवर पहुंचा। ड्राइवर शराब की नशे में था। उसका आरकेटीसी के कर्मचारियों से विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर कर्मचारियों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी।

घायल ड्राइवर कैंप पहुंचा। घटना की जानकारी मिलते ही केपीसीएल के ड्राइवर उग्र हो गए। गाडिय़ों को खड़ीकर कोल ट्रांसपोर्टिंग को बंद कर दिया। बदला लेने की बात कही। यहीं से पूरे विवाद की शुरूआत हुई। बदला लेने के लिए शुक्ला और उसके साथियों ने दूसरी कंपनी के मुंंशी को अगवा कर लिया।