27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस कालोनी में दो चील करवा रहा लॉकडाउन का पालन, बाहर निकलते ही लोगों को मारता है पंजा

Eagle attack: अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को कर चुका है घायल, लोग बचकर निपटा रहे अपने जरूरी काम

2 min read
Google source verification
इस कालोनी में दो चील करवा रहा लॉकडाउन का पालन, बाहर निकलते ही लोगों को मारता है पंजा

इस कालोनी में दो चील करवा रहा लॉकडाउन का पालन, बाहर निकलते ही लोगों को मारता है पंजा

कोरबा. कुसमुण्डा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर कॉलोनी में दो चील ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। घर से बाहर निकलने वाले लोगों को चील द्वारा पंजा मारा जा रहा है। लोगों के सिर पर अपने नाखून से हमला कर रहा है। इसके डर से लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं।

एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने शहर में लॉकडाउन है, तो यहां इन चीलों की वजह से इस कालोनी के लोग लॉकडाउन हैं। लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं। यहां इन दोनों चीलों ने कालोनी में लॉकडाउन कर रखा है।

दरअसल यहां कोलोनी में स्थित एक विशाल बरगद के पेड़ में बीते कुछ दिनों से दो चील ने डेरा डाले हुए है, जो घर से बाहर निकलने वाले लोगों को सर पर पंजे व चोंच से हमला कर देता है। अब तक एक दर्जन से अधिक लोग इसके शिकार हो चुके हैं। लोग स्वयं और अपने बच्चों को बाहर निकलने से मना कर रहे हैं।

Read More: कोविड-19 लॉजिस्टिक फेसिलिटेशन टीम का गठन, जानें इस टीम में कौन-कौन होंगे शामिल, किस पर होगी पैनी नजर

चील के ऐसा करने के पीछे यह वजह सामने आ रही है कि इस बरगद के पेड़ पर चील अपने बच्चों का लालन-पालन कर रही है। उसे लोगों से अपने बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। इसके लिए वह दिन रात बच्चों का पालन-पोषण के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर निगरानी भी रखे हुए है। यही वजह है इस पेड़ के करीब आते ही वह लोगों पर पंजा मारता है। अपने चोंच से लोगों के सिर पर वार कर घायल कर रहा है। लोग इन दोनों चीलों के डर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और काफी बचकर अपने जरूरी काम को निपटा रहे हैं।